मंडियाणा पूर्व महिला सरपंच व पति के खिलाफ भ्रष्टाचार की जांच की मांग

0

देलवाड़ा। देलवाड़ा पंचायत समिति की ग्राम पंचायत मंडियाणा के पूर्व सरपंच राजकुमारी व उसके पति दिनेश वैष्णव द्वारा अपने कार्यकाल में किए गए भ्रष्टाचार पर ग्रामीणों ने उपखण्ड अधिकारी को ज्ञापन सौंप जांच की मांग की। सरपंच पर चुनाव में फर्जी अंकतालिका से चुनाव लडऩे पर उनके विरुद्ध न्यायालय में प्रकरण विचाराधीन है। साथ ही सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान पहुंचाने व विकास कार्यों में किए गए भ्रष्टाचार की पंचायतीराज विभाग की जांच में खाली बिलों से भुगतान करने, नियमों के विरुद्ध भुगतान करने व अन्य वित्तीय अनियमितताओं पर भी संभागीय आयुक्त ने महिला सरपंच को राजस्थान पंचायती राज अधिनियम 1994 की धारा 38 के तहत आरोप प्रमाणित पाए थे। लेकिन प्रशासन द्वारा कोई कार्यवाही नहीं करने पर सरपंच व उसके पति ने भ्रष्टाचार जारी रखा। इसको लेकर ग्रामीणों ने कई बार शिकायतें की। सरपंच व उसके पति ने गांव देपुर की ढाणा बस्ती में शंकर गायरी से हरिशंकर पालीवाल के घर तक सीसी सडक़, करमेला हनुमान मंदिर पर पनघट, भानु बंजारा के घर से रतन सिंह के घर तक सीसी सड़क़, कोदवाडिय़ा में स्कूल रोड पर बनाई सीसी सडक़ आदि कार्यों के नाम पर राशि उठा ली जबकि मौके पर कोई काम मौजूद नही पाया गया। इस पर ग्रामीणों ने एतराज दर्ज कराया गया। परन्तु अभी तक कोई कार्यवाही नही होने पर सोमवार को पुन: नाथद्वारा उपखण्ड अधिकारी को ज्ञापन देकर आरोपी सरपंच व उसके पति के विरुद्ध कार्यवाही की मांग की।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here