भूपालसागर को निशाना बनाने वाले बदमाशों ने कबूली वारदातें, चोरी के जेवर बरामद

0

भूपालसागर से अरविंद गर्ग की रिपोर्ट
भूपालसागर। थाना पुलिस को चोरी के मामले में बड़ी कामयाबी मिली। पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की। पकड़ाए गए आरोपियों ने सुमेरपुर जिला पाली में भी चोरी करना स्वीकार किया हैं। जानकारी के अनुसार कस्बें में आजाद चौक स्थित एक ज्वेलर्स की दुकान है, जिसके पास ही स्थित है भगवान के मन्दिर। इसको निशाना बनाते हुए आरोपियों ने चांदी के जेवरात चुरा लिए। उसी दिन सवेरे दो संदिग्ध लोगों को ग्रामीणों की मदद से पुलिस ने दबोच लिया। पूछताछ में आरोपियों ने चोरी करना कबूल किया। उनकी निशानदेही पर चोरी किया गया लोहे का गल्ला एवं उनके पास से कुछ चांदी के जेवर पुलिस ने बरामद किए। दोनों आरोपियों को पुलिस ने रविवार को नामजद कर लिया है।
कार्यवाहक थाना इंचार्ज डाडमचंद ने बताया कि कस्बा भूपालसागर में रात्रि गश्त के दौरान पुलिस जाप्ते को एक ज्वैलर्स की दुकान का शटर ऊंचा हुआ दिखाई दिया। इस पर दुकान के अंदर देखा तो सभी सामान अस्त व्यस्त थे। इस पर दुकान मालिक को मौके पर बुलाया तो मालिक ने चांदी के आभूषण, नकदी एवं अन्य महत्वपूर्ण दस्तावेज तिजोरी के साथ चोरी होना बताया। इस पर आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज देखे गए। पुलिस की टीम ने जाकर सीसीटीवी फुटेज में नजर आ रहे चोरो की हुलिये के आधार पर कस्बा भूपालसागर में एवं आसपास तलाश शुरू की। इसी दौरान सीसीटीवी फुटेज में नजर आ रहे हुलिये के दो व्यक्ति कस्बा भूपालसागर में संदिग्ध अवस्था मे घूमते हुए नजर आए जिनको पुलिस जाप्ता ने रोका तो भागने लगे। आरोपियों ने अपने नाम कूकाराम पुत्र लुम्बाराम गरासिया निवासी देवला थाना बेकरिया जिला उदयपुर एवं बीरमाराम पुत्र लिम्बाराम गरासिया निवासी सिलबाथला थाना बेकरिया जिला उदयपुर बताया। तलाशी में उनके पास चुराई गई चांदी की रकमे मिल गई इस पर पुलिस ने चांदी की रकमें बरामद कर ली।
एएसआई डाडमचंद ने बताया कि दोनों को पकडक़र उनकी निशानदेही पर ज्वैलर्स की दुकान से चुराई गई तिजोरी एवं दस्तावेेज कस्बे के पास स्थित एक खेत से पुलिस ने बरामद की। इन्होंने भूपालसागर से बाइक भी चुराना स्वीकार किया। साथ ही बताया कि चोरी की वारदात में शामिल दो आरोपियों के नाम राजू पुत्र वाला गरासिया निवासी सिलबाथला थाना बेकरिया जिला उदयपुर एवं पप्पू पुत्र सोमा गरासिया निवासी देवला थाना बेकरिया है। पूछताछ में सुमेरपुर जिला पाली में भी चोरी करना स्वीकार किया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here