
राजसमंद, चेतना भाट। राजस्थान भील समाज विकास समिति जिला शाखा ने रामायण के रचयिता महर्षि वाल्मीकि की जयंती जिला मुख्यालय के समीपवर्ती पलेवा मगरी स्थित एकलव्य सामुदायिक भवन पर जिलाध्यक्ष मोहनलाल भील की अध्यक्षता में मनाई गई। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रदेश उपसभापति गंगाराम भील, विशिष्ट अतिथि प्रांतीय संयोजक देवीलाल, सामाजिक कार्यकर्ता अनिल कुमार खंडेलवाल, हेमेंद्रसिंह, जिला महासचिव गुलाबचन्द भील, प्रचार मंत्री हमेरलाल, खेल मंत्री हजारीलाल भील, शिक्षामंत्री गणेशलाल, युवा जिलाध्यक्ष मदनलाल, तहसील अध्यक्ष कुंभलगढ़ हजारीलाल, राजसमन्द उदयलाल, आमेट जगदीश चंद्र, खमनोर-नाथद्वारा प्रकाशचन्द्र, पन्नालाल, भेरुलाल पाखण्ड आदि थे। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए अतिथियों ने महर्षि वाल्मीकि के जीवन पर प्रकाश डालते हुए उनके पद चिन्हों पर अग्रसर होने का आह्वान किया कि हमें ऐसे भील समाज के पूर्वजों के इतिहास को दोहराना चाहिएं जिन्होंने भगवान राम के जन्म से चौदह हजार वर्ष पूर्व ही रामायण जैसे ग्रन्थ को लिख डाला गया। ऐसे महर्षि वाल्मीकि के पद चिन्हों से समाज के हर बच्चो को शिक्षा से जोडऩे व सामाजिक कुरीतियों को त्यागने पर बल दिया जा सकता है। इस अवसर पर उल्लेखनीय कार्य करने वाले समाजसेवी रामलाल बड़ारडा, हमेरलाल फरारा, प्रकाशचंद्र सेमा, पन्नालाल कराई, हजारीलाल अमलोई, देवकिशन सालोर, हजारीलाल काकरवा, बंशीलाल जावद, मोतीलाल कुंभलगढ़, नन्दलाल सुंदरचा, दिनेश नोगामा, लालुराम फरारा, मांगीलाल आदि को उपरना, माला, महर्षि वाल्मीकि की तस्वीरें भेंटकर सम्मानित किया गया। यह जानकारी जिला महासचिव गुलाब चन्द भील ने दी।
वाल्मीकि समाज के युवाओं का किया स्वागत
महाकाव्य और रामायण के रचयिता महर्षि वाल्मीकि की जयंति पर रविवार को अटल बिहारी प्रशंसक क्लब ने वाल्मीकि समाज के लोगों का स्वागत अभिनंदन किया। इस अवसर पर सदस्यों ने वाल्मीकि समाज के युवाओं का मुह मिठा करवाकर बहुमान किया। प्रवक्ता किशन गाडरी ने बताया कि अध्यक्ष भूपेंद्र पालीवाल के नेतृत्व में काकरोली सब्जी मंडी परिसर में वाल्मीकि समाज के प्रतिनिधियों का स्वागत किया गया। इस अवसर पर भेरू नंदवाना, नारायण गुर्जर, पार्षद खुशकमल कुमावत, मुकेश रेवडियां सहित अनेक कार्यकर्ता मौजूद थे।
