भीलवाड़ा : कोरोना संक्रमण से चर्चा में आये बांगड़ हॉस्पिटल में लगी आग, मची अफरा-तफरी

0

भीलवाड़ा। जिले में पहली बार कोरोना संक्रमण को लेकर चर्चा में आये बांगड़ हॉस्पिटल एक बार फिर सुर्खियों में है। यहां पर रविवार को हॉस्पिटल की तीसरी मंजिल पर आग लगने से अफरा-तफरी मच गई। भर्ती मरीजों और उनके परिजनों में हडकम्प मच गया। एक बारगी मामला समझ में नहीं आया लेकिन बाद में लोगों ने आग की जानकारी जुटाई। खबर है कि सभी मरीजों को सकुशल बाहर निकलवाकर अन्य हॉस्पिटल में शिफ्ट किया गया। सूचना मिलते ही प्रशासनिक अमला मौके पर पहुंचा और मामले की जानकारी जुटाकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इस दौरान 7 दमकल ने आग बुझाने की मशक्कत की। बता दें कि बांगड़ हॉस्पिटल पहली बार भीलवाड़ा जिले में कोरोना संक्रमण को लेकर चर्चा में आया था। इसी हॉस्पिटल से संक्रमण जिले भर में फैल गया था। जिसके बाद राजस्थान में पहली बार भीलवाड़ा में कर्फ्यू लगाकर सीमाएं सील की गई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here