राजसमंद, चेतना भाट। पंचायती राज संस्थाओं के जिला परिषद एवं पंचायत समिति सदस्यों के आम चुनावों के तहत प्रथम चरण के समस्त मतदान अधिकारियों का अन्तिम प्रशिक्षण 22 नवम्बर रविवार को जिले के राजकीय पॉलिटेक्निक महाविद्यालय में दिया जाएगा। जिसमें पंचायत समिति भीम के लिए प्रात: 8 बजे एवं पंचायत समिति देवगढ़ के लिए प्रात: 11 बजे प्रशिक्षण का आयोजन किया जाएगा। वहीं भीम एवं देवगढ़ पंचायत समितियों के लिए मतदान 23 नवम्बर को होगा।
लाईजन अधिकारी नियुक्ति के संशोधित आदेश
पंचायती राज आम चुनाव को लेकर राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्त पर्यवेक्षक के पूर्व में जारी नियुक्ति में संशोधन किया है। जिसमें देवस्थान विभाग उदयपुर कमिश्नर राजेंद्र भट्ट मोबाइल नंबर 9414166116 एवं लाईजन अधिकारी राजेन्द्र लालस सहायक खनिज अभियंता सतर्कता मोबाइल नंबर 9549963117 को प्रथम व द्वितीय चरण के लिए नियुक्त किया है। अधिकारियों के लिए जेके गेस्ट हाउस कांकरोली में ठहरने की व्यवस्था की गई है। यह जानकारी जिला निर्वाचन अधिकारी अरविंद कुमार पोसवाल ने दी।