
राजसमंद, चेतना भाट। हरिहर सेवा संस्थान के तत्वावधान में चांदंकवर-रामपाल नवाल की स्मृति में चलाए जा रहे निर्धन के चेहरे पर भी लाएं मुस्कान अभियान के तहत रविवार को समीपवर्ती भावा ग्राम स्थित भील बस्ती में मिठाई व पूजन सामग्री वितरण, मानवीय आचरण गोष्ठी, तुलसी पौधा वितरण एवं फोलोअप उपचार शिविर आदि कार्यक्रम आयोजित किए गए। गोष्ठी में कोरोना बचाव के निर्देशों का पालन करते हुए डॉ विजय कुमार खिलनानी ने बस्तीवासियों से अपना मानवीय दायित्व निभाते हुए मिलजुल कर त्योंहारों की खुशियां मनाने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि सभी लोग मिलकर दीपोत्सव मनाएं एवं अपने आसपास अभावग्रस्त एवं जरूरतमंद परिवारों की यथासम्भव मदद करें ताकि वे लोग भी त्योंहारी खुशियों में सहभागी बन सके। इस अवसर पर समाजसेवी मंजूलता-श्यामसुन्दर नवाल के सहयोग से बस्ती के सभी घरों में मिठाई एवं पूजन सामग्री वितरण की गई। इस दौरान मिठाई पाकर नन्हे-मुन्ने प्रसन्न हो उठे। इसके बाद डॉ खिलनानी ने पूर्व में उपचाररत रोगियों की जांच कर दवाईयां प्रदान की। शिविर में स्थानीय कुपोषित बच्चों के स्वास्थ्य में निरन्तर सुधार होना पाया गया जिसके लिए अभिभावकों ने डॉ खिलनानी के प्रति कृतज्ञता व्यक्त की। साथ ही बस्ती की बालिकाओं का अध्ययन भी जारी होना पाया जिस पर लोगों को अपने बच्चों का शिक्षण हर स्थिति में जारी रखने के लिए प्रेरित किया गया जिस पर सभी ने सहमति व्यक्त की। मुकेश साहू आदि ने सहयोग किया।