भावपूर्ण माहौल में विधायक किरण को दी श्रद्धांजलि

0
राजसमंद। एमड़ी में विधायक माहेश्वरी को श्रद्धाजंलि देते ग्रामीण।

-आत्मीय भाव याद कर फफक पड़े तो किसी का रूंध गया गला
-शहर सहित सम्पूर्ण विधानसभा क्षेत्र से पहुंचे कार्यकर्ता व आमजन
-विभिन्न संगठनों-संस्थाओं के प्रतिनिधियों ने भी अर्पित की पुष्पांजलि
राजसमंद, चेतना भाट। भाजपा की कद्दावर नेता, पूर्व मंत्री एवं विधायक किरण माहेश्वरी के निधन पर गुरूवार को यहां 100 फिट रोड़ पर राणा राजसिंह कॉलोनी स्थित निज आवास पर सार्वजनिक श्रद्धांजलि सभा आयोजित हुई। इसमें शहर सहित सम्पूर्ण विधानसभा क्षेत्र से आए पार्टी पदधिकारियों, कार्यकर्ताओं व आमजन के अलावा क्षेत्र के विभिन्न संगठनों व संस्थाओं के प्रतिनिधियों ने दिवंगत को भावपूर्ण माहौल में श्रद्धांजलि अर्पित की। विधानसभा में उपनेता प्रतिपक्ष एवं वरिष्ठ भाजपा नेता राजेन्द्र राठौड़ तथा भाजपा प्रदेश महामंत्री भजनलाल शर्मा ने भी यहां पहुंच कर शोक जताया। प्रारम्भ में कई वक्ताओं ने विधायक माहेश्वरी के जीवन वृृृृत्त पर प्रकाश डालते हुए उनके नेतृत्व एवं मार्गदर्शन में क्षेत्रभर में हुए विकास पर चर्चा की तथा कहा कि उन्होंने राजनीति के अलावा सामाजिक, सांस्कृतिक, धार्मिक सहित हर क्षेत्र में जो योगदान दिया, वह कभी विस्मृत नहीं किया जा सकेगा। वक्ताओं ने कहा कि अब हमारा यह दायित्व है कि उनके पदचिन्हों पर चलकर सर्वांगीण विकास का उनका सपना पूरा करने में अपना योगदान दें। इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष वीरेन्द्र पुरोहित, नगर परिषद सभापति सुरेश पालीवाल, भीम पूर्व विधायक हरिसिंह रावत, पूर्व पालिकाध्यक्ष अशोक रांका, निवर्तमान जिला प्रमुख प्रवेश सालवी, महेंद्र कोठारी, महेंद्रसिंह चौहान, पूर्व प्रधान भानू पालीवाल, पूर्व जिला महामंत्री सत्यनारायण पूर्बिया, भाजपा नगर अध्यक्ष सुभाष पालीवाल, महामंत्री गिरीराज कुमावत, पूर्व अध्यक्ष महेन्द्र टेलर, प्रताप ग्रामीण मण्डल अध्यक्ष मुकेश जोशी, जिला उपाध्यक्ष महेश आचार्य, गणेशदास वैष्णव, सत्यप्रकाश काबरा, किशोर गुर्जर सहित जनप्रतिनिधियों, पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने विधायक की चित्रछवि पर पुष्पांजलि अर्पित कर नमन किया। तीन घंटे चली सभा में नगर सहित विधानसभा क्षेत्र के गांवों से आए कार्यकर्ताओं एवं आमजन ने भी दिवंगत नेता को श्रद्धासुमन अर्पित किए। प्रभु द्वारकाधीश मंदिर मण्डल, बोहरा समाज, गायत्री परिवार, मधुकर कार्यालय समेत विभिन्न सामाजिक, धार्मिक एवं स्वयंसेवी संगठनों के प्रतिनिधि भी पहुंचे एवं श्रद्धांजलि दी। श्रद्धांजलि देते वक्त कई कार्यकर्ता बेहद भावुक हो उठे एवं उनके नेत्रों से अश्रु छलक आए तो कुछ कार्यकर्ता फवऊ पड़े जबकि विधायक किरण के स्नेह व आत्मीय भाव को याद करते हुए कुछ कार्यकर्ताओं का गला रूंध गया। जिला परिषद सीईओ निमिषा गुप्ता, एएसपी राजेश गुप्ता, एसडीएम सुशील कुमार, नगर परिषद आयुक्त जनार्दन शर्मा, विकास अधिकारी भुवनेश्वर सिंह आदि ने भी विधायक को पुष्पांजलि अर्पित की।

राजसमंद। जिला मुख्यालय पर आयोजित शोकसभा में दिवंगत किरण माहेश्वरी की छवीं पर पुष्प अर्पित करते पूर्व मंत्री राजेन्द्र राठौड़ एवं परिजनों को सांत्वना प्रदान करते जनप्रतिनिधियों के साथ आमजन। फोटो-प्रहलाद पालीवाल

उपनेता प्रतिपक्ष राठौड़ एवं शर्मा ने दी सांत्वना

प्रदेश के वरिष्ठ भाजपा नेता एवं विधानसभा में उपनेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र राठौड़ तथा भाजपा प्रदेश महामंत्री भजनलाल शर्मा भी पहुंचे एवं कार्यक्रम में शामिल हुए। उन्होंने विधायक किरण की चित्र छवि पर पुष्पहार अर्पित कर नमन किया। इस दौरान उन्होंने विधायक किरण को बेबाक, स्पष्टवादी एवं संघर्षशील जननेता बताते हुए कहा कि वे अदम्य साहस की धनी थी जो सदैव अपने क्षेत्र के विकास को लेकर सजग रही। उन्होंने किरण के निधन को अपूरणीय क्षति बताते हुए सभी से उनका अनुसरण करने की बात कही। इस दौरान राठौड़ व शर्मा ने विधायक किरण के पति डॉ सत्यनारायण माहेश्वरी, पुत्र प्रशांत माहेश्वरी, दामाद शशांक सिंघवी, पूर्व कुलपति कैलाश सोढ़ानी सहित परिवारजनों से मिलकर संवेदना व्यक्त करते हुए उन्हें सांत्वना दी।

राजसमंद। जिला मुख्यालय पर आयोजित शोकसभा में दिवंगत किरण माहेश्वरी की छवीं पर पुष्प अर्पित करते पूर्व मंत्री राजेन्द्र राठौड़ एवं परिजनों को सांत्वना प्रदान करते जनप्रतिनिधियों के साथ आमजन। फोटो-प्रहलाद पालीवाल

आज भी होगी श्रद्धांजलि सभा

पूर्व निर्धारित कार्यक्रम अनुसार 100 फिट रोड़ स्थित विधायक आवास प्रांगण में शुक्रवार को भी सार्वजनिक श्रद्धांजलि सभा का आयोजन होगा। नगर परिषद सभापति सुरेश पालीवाल ने बताया कि श्रद्धांजलि सभा सुबह 11 बजे से दोपहर दो बजे तक होगी जिसमें शहर एवं विधानसभा क्षेत्र सहित जिले भर से आने वाले कार्यकर्ता एवं आमजन अपनी दिवंगत नेता को पुष्पांजलि अर्पित करेंगे।

जनता से सीधे मन से जुड़ाव था किरण का

पूर्व मंत्री व विधायक किरण माहेश्वरी के निधन पर भाजपा प्रदेश महामंत्री भजनलाल शर्मा ने शोक व्यक्त करते हुए कहा कि किरण माहेश्वरी के ऐसे चले जाने से भाजपा संगठन को बहुत बड़ा आघात लगा है उन्होंने कभी किसी कार्य के लिए मना नहीं किया चाहे वह संगठनात्मक हो या राजनीतिक कार्य वो हमेशा तत्पर रहती थी। आज उनके जाने से भाजपा परिवार को जो क्षति हुई है उसको कभी भरा नही जा सकता है। पूर्व केबिनेट मंत्री राजेन्द्रसिंह राठौड़ ने शोक व्यक्त करते हुए कहा कि किरण माहेश्वरी जैसी नेता मेने आज तक नहीं देखी इसका मुख्य कारण यह है कि उनकी जो कार्यशैली है जनता के बीच मे वह बहुत ही अच्छी है, जनता बहन किरण माहेश्वरी से सीधे जुड़ाव रखती थी। कुछ भी कार्य होता कोई भी व्यक्ति या महिला उनको सीधे फोन करके समस्या बता सकते थे और उस समस्या का समाधान वह बहुत ही जल्दी करती थी इसी कार्यशैली के कारण ही किरण माहेश्वरी को इतनी लोकप्रियता मिली थी। भाजपा जिला मीडिया प्रवक्ता अरविंद सिंह भाटी ने बताया राजसमन्द विधायक किरण माहेश्वरी के आवास पर प्रात: 10 बजे से 3 बजे तक श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया।

एमड़ी के ग्रामीणों ने दी श्रद्धाजंलि

पूर्व मंत्री राजसमंद विधायक किरण माहेश्वरी के निधन पर निर्मल ग्राम पंचायत मुख्यालय एमड़ी में ग्रामीणों की ओर से श्रद्धांजलि दी गई। किशन गाडरी ने बताया कि ग्रामीणों ने माहेश्वरी के छायाचित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हे श्रद्धाजंलि देकर याद किया गया। पूर्व जिला महामन्त्री सत्यनारायण पुर्बिया ने माहेश्वरी को याद करते हुए कहा की माहेश्वरी एमड़ी को अपना दूसरा पीहर समझती थी और उसके अनुरूप एमड़ी में विकास कार्य करवाए गए। मंडल महामन्त्री देवीलाल कुमावत ने कहा की किरण माहेश्वरी ने क्षेत्र में बहुत विकास कार्य करवाएं इसके साथ ही वे हरवर्ग के जनमानस सहित अपने कार्यकर्ताओं का विशेष ध्यान रखती थी। इस दौरान पूर्व पंचायत समिति सदस्य रमेश कुमावत, प्रेमशकर भील, गोपीलाल माली, नारायण टांक, मांगीलाल, भोलिराम कुमावत, नारू माली, उदयलाल कुमावत, किशन भोपाजी, पूर्व सरपंच मांगीलाल कुमावत, राजू देराश्री भाटोली, किशन लोहार, दिनेश कुमावत, भानु दिनेश कुमावत, एबीवीपी के कन्हैयालाल दिनेश कुमावत, बजरंग वैष्णव, बालू दिनेश कुमावत, बनवारी दिनेश कुमावत, चंदू गायरी, सोहन गायरी सहित कई ग्रामीण उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here