राजसमंद, चेतना भाट। हाल ही संसद में पारित नए कृषि कानूनों के विरोध में चल रहे कृषक आंदोलन को लेकर 8 दिसम्बर मंगलवार को आहुत देशव्यापी बंद के तहत क्षेत्र के विभिन्न कृषक प्रतिनिधियों आदि ने इसका समर्थन करते हुए केन्द्र सरकार से ये कानून वापस लेने की मांग की है। जिसमें भावा सरपंच कंकूदेवी गुर्जर, किसान नेता एवं पूर्व उप सरपंच जगदीश गुर्जर, युवा नेता शंकरलाल गुर्जर भावा, राजूलाल गुर्जर, दलित संगठन प्रतिनिधि एसएल भाटी, किशनलाल गुर्जर, उदयलाल गुर्जर, गोकूल गायरी, अखिल भारतीय भीमसेना जिलाध्यक्ष लालूराम बैरवा, जिला प्रभारी शांतिलाल गूंदलिया आदि ने भारत बंद का पूर्ण समर्थन करते हुए कहा कि काश्तकार वर्ग के हित में केन्द्र सरकार को हाल ही लागू कृषि कानून तत्काल प्रभाव से वापस लेने चाहिए। सभी प्रतिनिधियों ने नए कानून शीघ्र रद्द करने की मांग करते हुए कहा कि यदि ऐसा नहीं होता है तो व्यापक क्षेत्र में आंदोलन होगा।