राजसमंद, चेतना भाट। भारतीय किसान संघ जिला शाखा की बैठक बुधवार को संघ कार्यालय मधुकर भवन में सम्पन्न हुई। बैठक में आगामी आने वाले समय मे सदस्यता अभियान को लेकर चर्चा करते हुए तहसील अनुसार लक्ष्य निर्धारित किया गया। बैठक में राजसमंद, नाथद्वारा, कुंभलगढ़, रेलमंगरा, गिलूंड, खमनोर, देलवाड़ा एवं कुंवारिया तहसील के पदाधिकारी मौजूद थे। जिला कार्यकारिणी की बैठक 23 जनवरी सुबह 11 बजे देवगढ़ में आयोजित होगी। बैठक में सुरेश जी शर्मा विभाग सहमंत्री, बालकृष्ण, गोपाल आचार्य, भुवनेश्वर श्रीमाली, लोकेश पालीवाल, वजेराम अहीर, कालूराम गुर्जर, डालचंद गायरी, गंगाराम सालवी, भंवरलाल कीर, नारायण सिंह, किशनलाल अहीर उपस्थित थे।