राजसमंद, चेतना भाट। भारतीय किसान संघ जिला पदाधिकारियों की बैठक संघ कार्यालय मधुकर भवन में आयोजित हुई। बैठक में आगामी आने वाले समय मे जिले में सदस्यता अभियान को सफल बनाने के लिए योजना पर व सदस्यता डायरियों के वितरण पर चर्चा की गई। सदस्यता डायरिया कार्यालय पर आ चुकी हैं। बैठक में मौजूद पदाधिकारियों ने निर्णय लेते हुए किसान संघ जिले के महिला प्रमुख मीना सुथार निवास घोसुंडी को अपरिहार्य कारणों से उनके पद से मुक्त किया गया। यह जानकारी सूचना जिला प्रचार प्रमुख लोकेश पालीवाल ने दी। इस दौरान सुरेश शर्मा विभाग सह मंत्री, संरक्षक भरत पालीवाल, परमानंद प्रांत संघठन मंत्री, बालकृष्ण कुमावत जिलाध्यक्ष, गोपाल आचार्य उपाध्यक्ष, बाबूलाल कुमावत, मंत्री भुवनेश्वर श्रीमाली आदि उपस्थित थे।