
देवगढ़। भारतीय किसान संघ की जिला बैठक सदस्यता अभियान की शुरूआत को लेकर देवगढ़ के आंजना ग्राम स्थित आजनेश्वर महादेव मंदिर प्रांगण में बालकिशन कुमावत की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। जिसके तहत जिले में 13 तहसीलों के साथ राजसमंद नगर सहित 14 ईकाईयों में सदस्यता दिलाई जाएगी। इसके लिए सभी जिला कार्यकारिणी से प्रभारी बनाए गए जिसमें रेलमगरा के लिए पारस जाट खटुकड़ा, गिलुण्ड के लिए देवीलाल जाट जूणदा, कुंवारिया गोपाल आचार्य, सरदारगढ़ सोहनलाल कुमावत, आमेट बाबूलाल कुमावत, देवगढ़ महेन्द्रसिंह निमझर, भीम कैप्टन बाबूसिंह व मोतीसिंह रावत, चारभुजा सुरेश शर्मा खेड़ी, कुंभलगढ़ शंकरलाल जोशी, खमनोर बालकिशन कुमावत, नाथद्वारा भुवनेश्वर श्रीमाली एवं राजसमंद नगर के लिए लोकेश कुमावत को प्रभारी बनाया गया। जिला प्रचार प्रमुख लोकेश पालीवाल ने बताया कि बैठक में प्रांत कोषाध्यक्ष अम्बालाल शर्मा ने देश में चल रहे किसान आंदोलन की जानकारी देते हुए कहा कि भारतीय किसान संघ किसानों के हित के लिए हमेशा संघर्ष कर रहा है। संभाग सहमंत्री सुरेश शर्मा ने संगठनात्मक रचना के बारे में कहा कि सभी राजस्व गांवों में सदस्य बनाएं। जिस गांव में 50 सदस्य बने वहां ग्राम समिति का गठन करें। ऐसे तहसील में 10 समितियां बने उसमें तहसील कार्यकारिणी का गठन हो सकेगा। ऐसे ही जिले की 60 प्रतिशत तहसीलों में कार्यकारिणियां का बन जाती है तो जिला कार्यकारिणी का गठन हो सकेगा। इस अवसर पर तहसील प्रभारियों के साथ भंवरलाल कीर, विजयराम अहीर, नानालाल खटीक, कुंदनसिंह, लक्ष्मणसिंह, शंभूसिंह, रामचन्द्र भील, हरदेव गुर्जर, नारायण शर्मा सहित कई पदाधिकारी व सदस्य उपस्थित थे।