राजसमंद, चेतना भाट। पंचायत राज चुनाव के तहत आगामी मतदान की तिथि के नजदीक आने के साथ ही बुधवार को चारभुजा क्षेत्र में पंचायत स्तर पर भाजपा व कांगे्रस कार्यालयों का उद्घाटन किया गया। धानीन पंचायत में कुंभलगढ़ विधायक सुरेन्द्रसिंह राठौड़ द्वारा भाजपा कार्यालय की उद्घाटन किया गया तथा जिला परिषद वार्ड चार प्रत्याशी कैलाशी देवी पंचोली व पंचायत वार्ड 17 प्रत्याशी गणपतसिंह सोलंकी के पक्ष में मतदान करने की अपील की। इसी प्रकार चारभुजा में भाजपा कार्यालय के उद्घाटन के अवसर पर पूर्व मंडल अध्यक्ष भोपालसिंह सोलंकी, सरपंच धर्मचंद सरगरा व कार्यकर्ता उपस्थित रहे। साथिया में पूर्व जिला प्रमुख मदनलाल गुर्जर ने कांगे्रस कार्यालय का उद्घाटन किया। इस मौके पर गणेशलाल रावत, मदलाल शर्मा, सज्जनसिंह सोलंकी, ललित गुर्जर सहित कई कांगे्रस कार्यकर्ता उपस्थित थे।