
खमनोर। कस्बे के समीप खेड़ा देवी माता मंदिर प्रांगण मोलेला में भाजपा खमनोर मंडल की बैठक प्रभारी मधु प्रकाश लड्डा एव मंडल अध्यक्ष कैलाश श्रीमाली की अध्यक्षता में संपन्न हुई। मंडल महामंत्री विनोद पालीवाल ने बताया कि पंचायतर राज चुनाव को लेकर मंडल की दूसरी महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। जिसमें पार्टी के वरिष्ठ नेता महेश प्रताप सिंह चौहान, भीमसिंह चौहान, संगीता कुंवर चौहान, हरीश पालीवाल, रमेश दवे, पूर्व प्रधान शोभा देवी पुरोहित, हरदयाल सिंह, राजेंद्र श्रीमाली, कोषाध्यक्ष गणेशसिंह राजपूत आदि उपस्थित थे। बैठक में सर्वसम्मति से आरक्षण अनुसार प्रत्याशी चयन हेतु विभिन्न वार्डों के प्रभारी और सहसंयोजक नियुक्त किए गए। जिसमें गांवगुड़ा हरिश पालीवाल, ख्याली लाल सोनी, झालो की मंदार नवल सिंह, गिरीश पालीवाल, भैंसाकमेड़ नारायणलाल पालीवाल, दिनेश पालीवाल, मोलेला किशन सिंह राजपूत, भूपेंद्र सिंह सेमा, शोभा पुरोहित, मानसिंह, बड़ा भाणुजा गोपीलाल जैन, जमना लाल पुरोहित, मचिंद रमेश दवे, हिमसिंह फतेहपुर, लोकेश सिंह, शंकर नागदा, सगरुन शंकर गायरी, शंकरसिंह राजपूत, खमनोर राजेंद्र श्रीमाली, नवनीत पालीवाल, टाटोल विनोद पालीवाल, पूरीलाल गमेती को नियुक्त किया। बैठक में पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने चुनाव संबंधित दिशा निर्देश और जानकारियां दी। संचालन मंडल महामंत्री केडी सिंह ने किया।
जागरूकता शिविर सम्पन्न
खमनोर। राजस्थान ग्रामीण आजीविका विकास परियोजना के अंतर्गत गुरुवार को ग्रामीण विकास विभाग व पंचायती राज के अधीनउन्नति परियोजना के अंतर्गत जागरुकता शिविर पंचायत समिति सभागार में सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम में विकास अधिकारी नीता पारीक ने बताया कि वर्ष 2018-19 में जिन परिवारों ने नरेगा में 100 दिवस का रोजगार पूर्ण किया उन परिवारों को कौशल विकाश प्रशिक्षण सिलाई, बकरी पालन, मुर्गी पालन, अगरबत्ती आदि ट्रेंड में प्रशिक्षण दिया जाएगा। राजीविका ब्लॉक परियोजना प्रबंधक अमित जोशी ने उन्नति परियोजना का उद्देश्य के बारे में जानकारी देकर राजीविका के बारे में अवगत करवाया गया। कार्यशाला में आरसेटी डायरेक्टर कुलश्रेष्ट, आरसेटी स्टेट डायरेक्टर माधोराम, फैकल्टी राजेन्द्र नागर, राजीविका से डीएम स्किल अशोक सेन, सीएलएफ मैनेजर चंदा वैष्णव, सुंदर माली एकिशन माली मौजूद थे ।