राजसमंद, चेतना भाट। भाजपा जिले के 23 मंडलो में से 21 मंडलों की घोषणा सभी 21 मंडलों के अध्यक्षों की अनुशंषा पर जिलाध्यक्ष वीरेंद्र पुरोहित ने की। उन्होंने संगठन की सरंचना के अनुसार मंडलों की कार्यकारिणी की घोषणा करते हुए राजसमंद विधानसभा में प्रताप मंडल, राणाराजसिंह मंडल, कुरज मंडल, नाथद्वारा विधानसभा में खमनोर मंडल, कोठारिया मंडल, नाथद्वारा नगर मंडल, देलवाड़ा मंडल, रेलमगरा मंडल, भीम देवगढ़ विधानसभा में डूंगरखेड़ा मंडल, सांगावास मंडल, कुकरखेड़ा मंडल, देवगढ़ नगर मंडल, देवगढ़ ग्रामीण मंडल, भीम मंडल, दिवेर मंडल, कुंभलगढ़ विधानसभा में आमेट ग्रामीण मंडल, सरदारगढ़ मंडल, ओलादर मंडल, केलवाड़़ा मंडल, चारभुजा मंडल, आमेट नगर मंडल की पूरी कार्यकारिणी की घोषणा की। जिला महामंत्री सुनील जोशी ने कहा कि राजसमन्द नगर मंडल व राजसमन्द मीरा मंडल की भी सर्वानुमति से घोषणा अति शीघ्र की जाएगी।
ग्रामीणों ने सौंपा ज्ञापन
जिले के गढ़बोर तहसील क्षेत्र के धानिन पटवार मण्डल के ग्रामीणों ने धानीन स्थित आराजी नम्बर 101 रकबा 09-12-10 बिघा भूमि में से आबादी विस्तार के लिए 3-00 बीघा भूमि ग्राम पंचायत को प्रदान करने के संन्दर्भ में ग्राम पंचायत की ओर से 24 सितम्बर 2019 को पारित प्रस्ताव संख्या 2 के अनुसरण में प्रस्तुत पत्रावली में पटवारी, आरआई एवं भूमाफियों सहित अन्य लोगों ने मिलकर राजस्व नक्शे में फेरबदल कर प्रस्तुत करने के मामले में ग्रामीणों ने कुंभलगढ़ उपखण्ड अधिकारी एवं जिला कलक्टर को ज्ञापन सौंप प्रकरण की जांच करोन की मांग की।