देलवाड़ा। पंचायत समिति क्षेत्र में शुक्रवार को होने वाले चुनाव को लेकर भयमुक्त मतदान करने के लिए देलवाड़ा थाना अधिकारी नवलकिशोर चौधरी के सानिध्य में करीब 10 छोटी गाडिय़ों में 60 पुलिसकर्मियों के साथ देलवाड़ा पुलिस थाना क्षेत्र के कस्बे में रूट मार्च निकाला। रूट मार्च देलवाड़ा, कालीवास, बिलोता, नेगेडिया, सोडावास, करौली सहित कई पंचायत मुख्यालय पर निकाला। पुलिस कर्मियों ने वहां पर मौजूद लोगों को भयमुक्त होकर शुक्रवार को मतदान करने की अपील की।