
राजसमंद, चेतना भाट। लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की पुण्यतिथि पर मंगलवार को ब्लॉक कांग्रेस कमेटी रेलमगरा अध्यक्ष सुंदरलाल कुमावत के सानिध्य में कुरज कस्बे के खाकल बावजी प्रांगण में पुष्पांजलि एवं संगोष्ठी का आयोजन किया गया। इस अवसर पर ब्लॉक उपाध्यक्ष रामलाल गाडरी, पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष लक्ष्मण अहीर, भेरू जाट, पूर्व सरपंच माधव अहीर, तेजसिंह, मिठूद्दीन रंगरेज, पंसस प्रवीण खटीक, युकां महासचिव राकेश खटीक, सेवादल ब्लॉक अध्यक्ष कन्हैयालाल नायक, युकां ब्लॉक अध्यक्ष प्रहलाद सोनी, अमर तिवारी, शब्बीर खां, सीताराम अहीर, लेहरु सुथार, राजकुमार पायक, देवीलाल, बाबू नाथ सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित थे।