ब्लॉक कांग्रेस कमेटी नियुक्त किए चुनाव प्रभारी

0
राजसमंद। पंचायत समिति के वार्ड पांच के लिए नाम निर्देशन पत्र भरने जाते कांगे्रस उम्मीदवार मनोहरलाल सालवी।

राजसमंद, चेतना भाट। ब्लॉक कांग्रेस कमेटी राजसमंद द्वारा पंचायतीराज चुनावों में पंचायतों को लेकर ब्लॉक शांतिलाल कोठारी ने जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष देवकीनंदन गुर्जर की अनुशंषा पर राजसमंद ब्लॉक के सभी वार्डों में चुनाव प्रभारियों की नियुक्ति दी है। ब्लॉक अध्यक्ष ने कोठारी ने घोषणा करते हुए बताया कि प्रभारियों की नियुक्त तुरंत प्रभाव से लागू करते हुए वार्ड संख्या 1 आत्मा पंचायत पर नानालाल सार्दुल व राकेश खटीक, वार्ड संख्या 2 केलवा पंचायत पर मुकेश भार्गव व ब्रजेश पालीवाल, वार्ड संख्या 3 बोरज पर मांगीलाल पालीवाल व बहादुरसिंह चारण, वार्ड संख्या 4 साकरोदा पर रघुनाथसिंह व परसराम पोड़वाद, वार्ड संख्या 5 फरारा पर प्रकाश श्रीमाली व हरिवल्लभ पालीवाल, वार्ड संख्या 6 पर खुमसिंह व नारायण सुथार, वार्ड संख्या 7 पीपरड़ा गणेश कुमावत व अशोक टांक, वार्ड संख्या 8 एमड़ी पर रमेश कुमावत व मांगीलाल टांक, वार्ड संख्या 9 राज्यावास पर विक्रमसिंह व चुन्नीलाल पंचोली, वार्ड संख्या 10 मोही पर यादवेंद्र सिंह व पिरु खींची, वार्ड संख्या 11 पर नौंकलाल कुमावत व प्रकाश कुमावत, वार्ड संख्या 12 पिपली आचार्यान जगदीश सुथार व भगवतसिंह गुर्जर, वार्ड संख्या 13 कुंवारिया पर कुलदीप शर्मा व महेश सेन, वार्ड संख्या 14 मोही पर विजयप्रकाश सनाढ्य व हरजेंद्रसिंह चौधारी, वार्ड संख्या 15 बिनोल पर रमेशचंद्र गुर्जर व दिलीप जोशी, वार्ड संख्या 16 धांयला पर नरेंद्रसिंह व रवि गर्ग, वार्ड संख्या 17 टुकड़ा पर देवीसिंह व मनीषसिंह राठौड़ को घोषित किया गया।
सालवी ने भरा अपना नामांकन
पंचायत समिति राजसंद के वार्ड नम्बर 5 से कांग्रेस पार्टी से प्रत्याशी मनोहर लाल सालवी ने नाम निर्देशन पत्र पेश किया। इस अवसर पर प्रस्तावक एवं ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष शांति लाल कोठारी, महामंत्री महेश सेन, युवा जिला उपाध्यक्ष दिलीप जोशी उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here