राजसमंद, चेतना भाट। जिला मुख्यालय स्थित बीएन पीजी गल्र्स कॉलेज एमएलएसयू, गोविंद गुरु जनजातिय विश्वविद्यालय बांसवाड़ा एवं प्रजापति ब्रह्मकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय माउंट आबू के संयुक्त तत्ववाधान में आनंदम दिवस पर बुजूर्गों की समस्याएं एवं समाधान विषयक कार्यशाला का आयोजन किया गया। प्राचार्या डॉ. अपर्णा शर्मा ने बताया कि उपाचार्य एवं कार्यशाला सचिव डॉ. इन्द्र सिंह राठौड़ ने आनंदम पाठ्यक्रम की रूपरेखा एवं गतिविधियों पर पीपीटी के माध्यम से छात्राओं को अवगत कराया। मुख्य वक्ता सहायक आचार्य समाजशास्त्र, राजस्थान विश्वविद्यालय जयपुर डॉ. मोनिका राव ने अपने वक्तव्य में बुजुर्गों की समस्याएं क्या है?, समस्याओं को समझने का तरीका क्या हो सकता है? उसके समाधान क्या हो सकते है? इस पर विस्तृत व्याख्यान दिया। उन्होंने कहा कि आज की युवा पीढ़ी अपने भविष्य के प्रति चिंतित व सजग हो जाए और अपने परिवार व आसपास के वृद्ध जनों को भावनात्मक सहारा दें, उनसे चर्चा करें, उनके साथ समय व्यतीत करें, उनकी आवश्यकताओं को समझे। वृद्धजन अधिनियम की पालना करते हुए अपनी नैतिक जिम्मेदारियों को स्वीकारें। संचालन डॉ. सम्पतलाल रेगर ने किया तथा अंत में डॉ. अनुसुया उपाध्याय ने धन्यवाद ज्ञापित किया।