दरियाव सिंह/नाथद्वारा। जिले के नाथद्वारा तहसील में भारतीय जनता पार्टी ने हल्ला बोल कार्यक्रम के तहत उपखंड अधिकारी अभिषेक गोयल को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा। भाजपा पदाधिकारियों ने उपखंड कार्यालय पहुंचकर राजस्थान सरकार के जन विरोधी फैसलों के खिलाफ, बढ़ती महंगाई, बेरोजगारी व अपराध पर लगाम लगाने की मांग की। भाजपा की जिला उपाध्यक्षा संगीत कुँवर चौहान ने बताया कि राजस्थान की सरकार कोरोना काल मे बढ़े हुए बिजली बिल थोप रही है जबकि आम आदमी पहले ही अन्य परेशानियों से झुंझ रहा है। युवा बेरोजगारी की मार झेल रहे है। प्रदेश में अपराध का ग्राफ लगातार बढ़ता जा रहा है। मुख्यमंत्री के नाम का ज्ञापन उपखंड अधिकारी को सौंपकर आमजन को राहत दिलाए जाने की मांग की।

ये थे उपस्थित
ज्ञापन सौंपने वालों में जिलाध्यक्ष वीरेंद्र पुरोहित, नगर अध्यक्ष शम्भूसिंह, प्रदीप काबरा, महेश प्रताप सिंह, गोपाल पुरोहित, प्रकाश सामोता पंजक लोढा, शम्भू शर्मा, पूरन श्रीमाली, हेमन्त पालीवाल सहित अन्य भाजपा पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे ।