राजसमंद, चेतना भाट। चारभुजा स्थित सहायक अभियंता कार्यालय में शुक्रवार को अधिशासी अभियंता ने बिजली कर्मचारियों की बैठक ली। बैठक में बिजली बिलों की पुरानी राशि वसूलने के लिए उन्हें दिशा निर्देश दिए। पुरानी राशि वसूल नहीं होने पर विद्युत कनेक्शन काटने की हिदायत भी दी। अधिशासी अभियंता रोशन लाल कलाल ने बताया कि परिवार में मुखिया के नाम मीटर लिया होता है तथा मुखिया की मृत्यु पर राशि बकाया रह जाती है तथा उनके बेटे नहीं भरते है। इसके बावजूद भी वे अलग से फाइल पर कर मीटर ले लेते हैं जिससे निगम को घाटा होता जा रहा है। बेटों की फाइल से पूर्व पूरी जांच कर बकाया राशि वसूली जाए तभी उन्हें दूसरा कनेक्शन दिया जाए। बैठक में सहायक अभियंता लखनलाल मीण, कनिष्ठ अभियंता जगदीशचंद्र शर्मा के अलावा कर्मचारी शत्रुघ्न, हरलाल, रामलाल, रामेश्वर आदि उपस्थित थे।