बाजार में दिनदहाड़े रिवाल्वर की नोक पर कपड़े लूट ले गए बदमाश

0

राजसमंद, चेतना भाट। कांकरोली थाना क्षेत्र के शहर में श्रीनाथ मार्केट कांकरोली में बालाजी कलेक्शन शॉप पर दिनदहाड़े दो युवकों ने रिवाल्वर की नोक पर तीन हजार के रेडिमेट कपड़े लूटकर फरार हो गए। वारदात में शामिल बदमाश सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गए, जो बाइक पर सवार होकर फरार हो गए। घबराया दुकानदार कन्हैयालाल लौहार काफी देर तक कुछ बोल ही नहीं पाया। आरोपियों ने लूट के बाद दूकान का शटर भी बंद कर दिया। बाद में पीडि़त ने कांकरोली थाने में रिपोर्ट दी। इस पर सीआई योगेंद्र व्यास के निर्देशन में उप निरीक्षक रामसिंह, एएसआई जसवंतसिंह, हेड़ कांस्टेबल. भैरूलाल, निर्भयसिंह, कांस्टेबल प्रकाशचन्द सहित मय टीम मौके पर पहुंच गए। साथ ही आरोपी के बारे में पुलिस को अहम सुराग हाथ लग गए हैं, जिससे उम्मीद जताई जा रही है कि जल्द ही आरोपी पुलिस की गिरफ्त में होंगे। बताया गया कि रिवाल्वर की नोक से लूट की वारदात को अंजाम देने वाला बदमाश भीलमगरी कांकरोली के है, जिनके खिलाफ थाने में कई प्रकरण दर्ज है। कुछ संदिग्ध बदमाशों से पुलिस द्वारा पूछताछ की जा रही है। पिडि़त की रिपॉर्ट पर पुलिस ने मुकेश कुमार उर्फ फुग्गा, शंकर भील उर्फ चिक्की, आरिफ निवासी भील मगरी जलचक्की कांकरोली के खिलाफ मामला दर्ज करते हुए फरार बदमाशों को पकडऩे के लिए टीमें गठीत कर दी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here