पुलिस की बड़ी कार्रवाई में तस्कर गिरफ्तार
देलवाड़ा। हरियाणा से गुजरात के लिए तस्करी कर ले जा रहे 35 लाख की हरियाणा निर्मित अंग्रेजी शराब से भरा कंटेनर को देलवाड़ा पुलिस ने नेगडिय़ा के पास पकड़ लिया। पुलिस ने तस्कर कंटेनर चालक को गिरफ्तार करते हुए कंटेनर व शराब जब्त कर ली। पुलिस अधीक्षक भुवन भूषण यादव ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर देलवाड़ा थाना प्रभारी नवलकिशोर चौधरी के नेतृत्व में पुलिस ने दल नेगडिय़ा में नाकाबंदी करते हुए वाहनों की सघन जांच की। पुलिस दल में एएसआई बरकत खां, पवनसिंह, लक्ष्मीनारायण, दिनेशचंद्र कुमावत, संदीप कुमार, ओमाराम, कैलाशचन्द्र, शम्भूसिंह द्वारा वाहनों की सघन तलाशी ली गई। इस दौरान एक कंटेनर को रूकवया और चालक से पूछताछ की गई, तो संतोषप्रद जवाब नहीं दे पाया। फिर पुलिस दल ने कंटेनर की तलाशी ली, तो ऊपर मोटरसाइकिल के पाट्र्स भरे हुए थे और उसके नीचे हरियाणा निर्मित शराब के 430 कार्टन में 5 हजार 160 बोतल अंग्रेजी शराब मिली। इस पर पुलिस ने ट्रक को थाने पर ले जाया गया। साथ ही कंटेनर के साथ शराब को जब्त करते हुए कंटेनर चालक जवाजा (भीम) निवासी गोपालसिंह पुत्र छोगसिंह रावत को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने वाहन को जब्त कर प्रकरण की अग्रिम जांच एएसआई बरकत खां को सुपुर्द कर दी।