राजसमंद, चेतना भाट। स्व. नानालाल-सज्जनदेवी एवं सुमन बाबेल की स्मृति में गुरूवार को देलवाड़ा क्षेत्र की नेगडिय़ा पंचायत के घिलेला भील बस्ती में तुलसी पौधा वितरण, मानवीय सेवा कार्य, फोलोअप उपचार शिविर एवं मानवीय आचरण गोष्ठी आदि कार्यक्रम आयोजित किए गए। हिम्मतसिंह बाबेल, निशांत-नेहा व प्रशांत बाबेल के सौजन्य से आयोजित कार्यक्रम के तहत प्रारम्भ में मानवीय सेवा कार्य करते हुए बस्ती निवासी दिव्यांग पुरूष एवं उसकी नेत्रहीन पत्नी की सहायता के लिए विभिन्न प्रकार की खाद्य सामग्री एवं ऊनी कम्बल आदि प्रदान किए गए। इस दौरान हिम्मत सिंह बाबेल, निशांत बाबेल आदि ने सर्दी से बचाव के लिए पूरी बस्ती में घर-घर जाकर सभी परिवारों को ऊनी कम्बलें भेंट की। इस अवसर पर डॉ विजय कुमार खिलनानी ने पूर्व में उपचाररत सभी रोगियों का फोलोअप उपचार कर जरूरी दवाईयां दी वहीं विभिन्न मौसमी बीमारियों से बचाव के बारे में जानकारी देकर सजग किया। इसके बाद टीम नेगडिय़ा स्थित भील बस्ती पहुंची जहां मोदक मगरी पर रहने वाले एक दिव्यांग को पूर्व की भांति विभिन्न तरह की खाद्यान्न सामग्री एवं कम्बल आदि प्रदान किए। साथ ही बस्ती के 15 जरूरतमंद परिवारों को भी कम्बलें वितरण की गई।