
राजसमंद, चेतना भाट। कोविड-19 संक्रमण को लेकर चलाए जा रहे जागरूकता अभियान के तहत जिला कलक्टर द्वारा विभिन्न विभागों को सौंपे गए जागरूकता कार्यक्रमों की कड़ी में गुरुवार को सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग द्वारा कोरोना गाइडलाइन की पालना के लिए उपनिदेशक गिरीश भटनागर के निर्देशन में बहरूपिया के माध्यम से आमजन से सम्पर्क कर कोविड-19 गाईड लाईन की पालना एवं मास्क के उपयोग को लेकर जागरूक किया। साथ ही आमजन को मास्क का वितरण किया। इस अवसर पर विभाग से लक्ष्मीनारायण, सरिता राव, मोना, संदीप शर्मा, संजय, अनिल आदि कर्मचारी उपस्थित थे।