बनास नदी में तैरता मिला दो दिन से लापता बालिका का शव, परिजनों ने की मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम मांग

0

नाथद्वारा से दरियाव सिंह

नाथद्वारा। खमनोर थाना क्षेत्र के सेमा का गुड़ा में दो दिन पूर्व लापता हुई नाबालिग का शव गुरुवार को सेमा में बनास नदी में तैरता हुआ मिला।
बनास के किनारे लोगों ने लाश देखे जाने पर पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद मौके पर मय जाब्ता पहुँचे थानाधिकारी ने लाश को बाहर निकलवाया। शव की शिनाख्त सेमा का गुड़ा निवासी पृथ्वीसिंह की बेटी के रूप में हुई। थानाधिकारी पारसमल ने बताया कि दो दिन पूर्व बालिका अपने घर से खेत के लिए निकली थी जो देर शाम तक घर नहीं लोटी तो परिजनों ने आस पड़ोस में तलाश की। बालिका के नहीं मिलने पर परिजनों में खमनोर थाने पर मामला दर्ज कराया था। पुलिस ने बालिका की तलाश की जा रही थी कि इसी बीच आज कुछ राहगीरों ने नदी में एक लाश होने की सूचना दी। इस पर मय जाब्ता पहुँच कर मृतका के शव को बाहर निकाला गया व परिजनों को भी सूचित किया। परिजनों द्वारा लाश का पोस्टमार्टम मेडिकल बोर्ड से करवाने की मांग पर शव को कांकरोली आरके अस्पताल लाया गया, जहां पोस्टमार्टम करवाया जा रहा है, रिपोर्ट आने के बाद अग्रिम कार्यवाही की जाएगी ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here