बच्चों में अंतर रखने का सबसे बेहतर उपाय अंतरा इंजेक्शन : डॉ. शर्मा

0
राजसमंद। परिवार कल्याण कार्यक्रम के तहत जिला स्वास्थ्य भवन में आयोजित बैठक में उपस्थित स्वास्थ्य कार्यकर्ताएं।

स्वास्थ्य भवन में सम्पन्न हुआ गर्भनिरोधक इंजेक्शन अंतरा का प्रशिक्षण
राजसमंद, चेतना भाट। परिवार कल्याण कार्यक्रम के तहत गर्भनिरोधक साधनों में अंतरा इंजेक्शन काफी कारगर साबित हो रहा है। जिले के सभी उपस्वास्थ्य केन्द्रों, पीएचसी, सीएचसी सहित नाथद्वारा सामान्य चिकित्सालय, आरके जिला चिकित्सालय में भी यह सुविधा नि:शुल्क उपलब्ध है। हम सभी की जिम्मेदारी है कि अंतरा के बारे में योग्य दम्पत्तियों को जानकारी देकर लाभांवित करें। यह निर्देश सीएमएचओ डॉ. प्रकाशचन्द्र शर्मा ने स्वास्थ्य भवन में आयोजित अंतरा प्रशिक्षण में आए संभागियों को सम्बोधित करते हुए दिए। प्रशिक्षण में उपमुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. पंकज गौड़ ने कहा कि अंतरा लगवाने वाली महिलाओं को पूरी और सही जानकारी दी जानी चाहिए तथा उनका फोलोअप उपचार भी करना चाहिए। जिससे लाभार्थी महिलाएं ड्राूप आउट नहीं हो और नियमित सेवा ले सके एवं जब बच्चा चाहे इंजेक्शन को लेना बंद कर सके। आईपी ई-ग्लोबल से संभागीय समन्वयक डॉ. क्विना मेहता ने बताया कि एएनएम को अंतरा राज मोबाईल एप्लीकेशन के माध्यम से सभी लगाए गए। इंजेक्शन की रिपोर्टिंग स्वयं करनी है। उन्होंने अब तक अंतरा को लेकर अब तक जिले में हुई प्रगति को लेकर भी स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं से चर्चा की तथा आवश्यक जानकारी दी। प्रशिक्षण में बतौर मुख्य प्रशिक्षक स्त्री एवं प्रसुति रोग विशेषज्ञ डॉ. प्रदीप सोनी एवं चिकित्साधिकारी डॉ. विकास पुरूषोत्तम ने विभिन्न उपस्वास्थ्य कन्द्रो एवं चिकित्सा संस्थानों से आई स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं को गर्भनिरोधक इंजेक्शन अंतरा के बारे में विस्तार से जानकारी दी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here