
राजसमंद, चेतना भाट। द। जिले में लालमादड़ी गांव की भील बस्ती में शुक्रवार को सेवा धर्म मिशन मोबाइल चिकित्सा यूनिट के तत्वावधान में तुलसी पौधा वितरण, मानवीय सेवा कार्य, फोलोअप उपचार शिविर, इंसानों की बस्ती बनाएं विषयक गोष्ठी, पौष्टिक खुराक वितरण एवं कोरोना जागरूकता वार्ता आदि कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। कोरोना बचाव के निर्देशों की पालना करते हुए डॉ विजय कुमार खिलनानी व कार्यकर्ता मुकेश साहू ने लोगों को तुलसी पौधे वितरण किए वहीं कई घरों में हाथों-हाथ पौधारोपण भी किया। इस दौरान जरूरतमंद सभी बच्चों को जूते-चप्पल भी बांटे। इस अवसर पर गोष्ठी में डॉ खिलनानी ने कहा कि प्रत्येक बस्ती में केवल कुछ परिवार ही ऐसे होते है जिनमें आय का कोई जरिया नहीं होता है, ऐसी स्थिति में इंसानियत का तकाजा यही है कि हम यथासम्भव उनकी मददद करें तथा प्रयास करें कि हमारी बस्ती में कोई भूखा नहीं रहे। इंसान ही इंसान के काम आता हैए इसलिए हमें एक.दूसरे के सुख-दुख में सहभागी होना चाहिए। इसके बाद हुए चिकित्सा शिविर में डॉ खिलनानी ने पूर्व में उपचाररत एवं नए रोगियों की जांच कर दवाईयां दी। स्थानीय मधु कुंवर व सज्जन भील ने व्यवस्थाओं में सहयोग किया। अंत में हरिहर सेवा संस्थान के सहयोग से सभी को पौष्टिक खुराक का वितरण किया गया।