खमनोर। ग्राम पंचायत फतेहपुर में कंकु बाई मांगीलाल पालरेचा गौशाला का सोमवार को भूमि पूजन किया गया। गौशाला ट्रस्ट फतेहपुर के तत्वावधान में हुए भूमि पूजन कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में महंत संतोष नाथ, विकास अधिकारी नीता पारीक, सरपंच जगन्नाथ प्रसाद डागलिया, पूर्व सरपंच गुलाबसिंह, पहाड़सिंह, प्रेमसिंह, छगनसिंह, सोहनसिंह उपस्थित थे। ट्रस्ट अध्यक्ष फतेहपुर सरपंच जगन्नाथ, सचिव ललित पालरेचा, खुबीलाल पालरेचा, राकेश पालरेचा, शंकरदास, रूपलाल मांडोत ने अतिथियों का स्वागत किया। संचालन संदीप मांडोत ने किया।