
सन् 1989 में एसोसिएशन के गठन के बाद पहली बार पहुंचे परिवहन मंत्री
राजसमंद, चेतना भाट। राजसमंद जिले के दौरे के दौरान परिवहन मंत्री प्रतापसिंह खाचरियावास अचानक बांडिया वाला कांकरोली स्थित प्राईवेट बस ओनर्स सोसायटी कार्यालय पहुंचे। सन् 1989 में एसोसिएशन के गठन के बाद पहली बार कोई परिवहन मंत्री ने कार्यालय पर आगमन किया है। मंत्री के आगमन पर सोसायटी अध्यक्ष मुकेश टांक व समस्त बस व्यवसायियों द्वारा अभिनंदन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें मुकेश टांक द्वारा परिवहन मंत्री को तिलक, माला और ईकलाई तथा मेवाड़ी साफा से स्वागत किया गया। नाथद्वारा सोसायटी संयोजक बाबूभाई चौधरी द्वारा मंत्री को राजसमंद परिवहन संबंधी प्रमुख समस्याओं से अवगत कराया तथा ज्ञापन दिया गया। इस पर मंत्री ने समस्याओं का निवारण का आश्वासन दिया एवं प्रतिनिधिमंडल को परिवहन संबंधी विचार विमर्श के लिए जयपुर आमंत्रित किया। इस अवसर पर कांकरोली सोसाइटी सचिव जाकिर हुसैन, सह सचिव सुनील मेंवाड़ा, नाथद्वारा सोसाइटी अध्यक्ष शेषनारायण माली, संयोजक बाबूलालचौधरी, कांकरोली सोसाइटी कोषाध्यक्ष भगवतीलाल पालीवाल, पूर्व कोषाध्यक्ष हिमांशुसिंह चंद्रावत, संगठन मंत्री गोपाल पालीवाल, पूर्व अध्यक्ष राजकुमार अग्रवाल, श्याम मेवाड़ा, पन्नालाल कुमावत, शंभूलाल टांक, मुरली पानेरी, जयंत पालीवाल सहित सोसाटी के कई सदस्य व पदाधिकारी उपस्थित थे।
एनएसयूआई प्रदेशाध्यक्ष चौधरी आज जिले के दौरे पर
राजसमंद। भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन (एनएसयूआई) प्रदेशाध्यक्ष अभिषेक चौधरी की ओर से निकाली जा रहीं जन आशीर्वाद यात्रा को लेकर मंगलवार को जिले के दौरे पर रहेंगे। छात्रनेता आनंद सिंह ने बताया कि प्रदेशाध्यक्ष बनने के बार पहली बार चौधरी जिले की यात्रा पर है। जिला मुख्यालय के तुलसी साधना शिखर स्थित अणुव्रत विश्व भारती ऑडोटोरियम में अपरान्ह 4 बजे आयोजित कार्यक्रम में शिरकत करेंगे। जहां पर जिले के सभी संगठन के कार्यकर्ताओं से निजी मुलाकात करेंगे और संगठन को मजबूत करने के लिए चर्चा करेंगे।