प्रवासियों सहित नरेगा श्रमिकों के लिए सेम्पल

0
राजसमंद। कोरोना संक्रमण को लेकर चारभुजा में प्रवासियों के सेम्पल लेते चिकित्साकर्मी।

राजसमंद, चेतना भाट। जिले में दिसम्बर माह से ही कोरोना संक्रमितों की बढ़ती संख्या और संक्रमण के फैलाव की गति को देखते हुए चारभुजा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में लोगों के सेम्पल लेकर जांच के लिए नाथद्वारा भेजे जा रहे है। जांच में पोजिटिव आने वाले संक्रमित व्यक्ति को होम आईशोलेशन में रखते हुए दवाईयां दी जा रही है। सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र प्रभारी डॉ. कमल शर्मा ने बताया कि शुक्रवार को टाडावाड़ा गुजरान पंचायत में चल रहे नरेगा कार्य के करीब 70 श्रमिकों के सेम्पल लिए गए। वहीं केन्द्र पर भी प्रतिदिन 20 से 30 लोगों के सेम्पल लिए जा रहे है। पिछले 5 दिनों में क्षेत्र में 3 पोजिटिव मिले जिन्हें होम आईशोलेशन में रखते हुए स्वास्थ्य टीम द्वारा घर-घर जाकर एंटी डोज दिया जा रहा है।

जल जीवन मिशन योजना क्रियांवयन एवं समीक्षा बैठक 21 को


राजसमंद। जिले में जल जीवन मिशन मिशन योजना व अटल भूजल योजना के सफल क्रियांवयन एवं कार्यों के लिए गठित जिला जल एवं स्वच्छता मिशन समिति जिसके सफल क्रियांवयन के लिए 21 दिसम्बर को जिला कलक्टर अरविंद कुमार पोसवाल की अध्यक्षता में जिला कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक का आयोजन किया जाएगा। पीएचईडी अधीक्षण अभियंता शैतानसिंह ने बताया कि बैठक में जल जीवन मिशन के अंतर्गत हर घर जल संबंध के स्वीकृत व प्रस्तावित प्रस्ताव की वस्तुस्थिति, ग्राम जल स्वास्थ्य स्वच्छता व पोषण समिति का पुनर्गठन एवं प्रशिक्षण तथा ग्राम कार्य योजना, जिला कार्य योजना के संबंध में स्कूल व आंगनबाडिय़ों में पेयजल पाइप लाइन से टेप कनेक्शन करने व टांका से पेयजल उपलब्ध कराने, जनता जल योजना एवं स्वजलधारा योजना के स्थापित जल संबंधों को पोर्टल पर इंद्राज करने, थर्ड पार्टी आईएसए एवं डीपीएमयू पर चर्चा करने, कौशल विकास गतिविधियों के अंतर्गत आरएसएलडीसी द्वारा युवाओं को इलेक्ट्रीशियन, फिटर के लिए प्रशिक्षण, जिला जल व स्वच्छता मिशन के अंतर्गत विभाग में उपलब्ध मानव संसाधन की मजबूत एवं रिक्तता के लिए प्रस्ताव व अन्य पहलुओं पर चर्चा की जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here