
राजसमंद, चेतना भाट। कोरोना महामारी के चलते नर्सिंग विद्यार्थियों को प्रमोट कराने की मांग को लेकर नर्सिंग विद्यार्थियों ने गुरूवार को जिला कलक्टर को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में बताया कि इण्डियन नर्सिंग काउसलिंग की ओर से नर्सिंग विद्यार्थियों को आगामी कक्षा में प्रमोट करने आदेशा जारी किए गए। इण्डियन नर्सिंग काउसलिंग के आदेशानुसार अन्य प्रदेशों में नर्सिंग विद्यार्थियों को प्रमोट कर दिया गया है। राजस्थान में आरयूएचएस व आरएनसी ने आदेशों की अवहेलना करते हुए नर्सिंग विद्यार्थियों के भविष्य के साथ खिलवाड़ करते हुए अन्याय कर रहीं है। जबकि प्रदेशभर में नर्सिंग विद्यार्थियों ने घर-घर जाकर सर्वे कार्य किया था। जिससे नहीं तो उनका कॉर्स पूरा हुआ नहीं वे पढ़ाई कर सकें। आरयूएचएस व आरएनसी ने इण्डियन नर्सिंग काउसलिंग के आदेशों की अवहेलना करते हुए नर्सिंग छात्रों के साथ धोखा किया है। उन्होने ज्ञापन के माध्यम से नर्सिंग छात्रों को प्रमोट करने की मांग उठाई। इस दौरान श्वेता सेन, रूपेश तेली, पायल रेगर, प्रियंका कुमारी, पारस सहिम कई आरयूएचएस व आरएनसी नर्सिंग विद्यार्थी मौजूद थे।