प्रतिभाओं का विप्र फाउंडेशन एवं टाइगर क्रिकेट क्लब मेनार ने किया स्वागत सत्कार

0

वल्लभनगर से गोपाल मेनारिया

वल्लभनगर। टेन स्कवायर क्रिकेट, एसोसिएशन ने आगरा में आयोजित होने वाली राष्ट्रीय स्तर की अंडर 19 क्रिकेट प्रतियोगिता के लिए राजस्थान अंडर 19 टीम में मेनार के अजय ठाकरोत, दिनेश ठाकरोत एवं गिरजाशंकर मेनारिया एवं अंडर-23 में लक्ष्मीलाल माली का चयन हुआ है। साथ ही भरत मेनारिया का भारतीय सेना में चयन होने पर 9 माह का प्रक्षिशण कर पहली बार गांव लौटने पर टाइगर क्रिकेट क्लब मेनार एवं विप्र फाउंडेशन के संयुक्त तत्वावधान में इन जांबाज और होनहार बालकों का सम्मान समारोह मधुश्याम स्टेडियम राउमावि मेनार में रविवार को रखा गया। कार्यक्रम की शुरुआत माँ सरस्वती को दीप प्रज्वलित कर की तत्पश्चात सम्मान किये जाने वाले बालकों का तिलक लगाकर, मोठडा पहनाकर और उपरणा ओढ़ाकर उनका सम्मान किया गया। साथ ही मुख्य अतिथि मनीष चौबीसा का क्लब, विफा एवं गाँव वालों ने मोटडा पहनाकर और उपरणा ओढ़ाकर स्वागत किया गया। इस बीच क्लब द्वारा कार्यक्रम में शामिल सभी लोगों को मास्क वितरित किये। इस अवसर पर वरिष्ठ अधिवक्ता, विफा तहसील अध्यक्ष हुक्मीचंद सांगावत, अम्बालाल रूपावत ने कहा कि इन बालकों ने भरपूर मेहनत, लग्न से आज यह मुकाम हासिल किया हैं और आज गांव, समाज एव परिवार का नाम रोशन किया है। साथ ही इन बच्चों में जिन शिक्षकों ने इनमें खेल को लेकर रूचि पैदा करना, शारीरिक रूप से तैयार करना, समय को लेकर पाबंद व अनुशासित करना तथा साथ ही पढ़ाई के साथ खेल लिए समय निकालकर यह कारनामा कर दिखाया जो सराहनीय है। मुख्य अतिथि मनीष चौबीसा ने बताया कि गांव की प्रतिभाओं का आगे लाना अनिवार्य है। गाँवो मे काफी सारी प्रतिभाएं होती है लेकिन वे राज्य स्तर, राष्ट्रीय स्तर तक नही पहुँच पाती है। मेनार से 4 बालको का चयन हुआ है और आने वाले समय में 4 के 40 बालक हो।

कार्यक्रम का संचालन विफा मेनार इकाई संरक्षक किशन रणछोड़ ने किया। इस दौरान विप्र फाउंडेशन तहसील अध्यक्ष हुक्मीचंद सांगावत, जिला संरक्षक ओंकारलाल भलावत, जिला महासचिव प्रेमशंकर रामावत, तहसील महामंत्री मांगीलाल सिंगावत, श्रीलाल रूपज्योत, अम्बालाल रूपावत, भगवतीलाल रामावत, गणपतलाल कलावत, लक्ष्मीलाल रामावत, हिना टूर्स एंड ट्रावेल्स मालिक प्रभुलाल जोशी, पूर्व उपसरपंच दुर्गाशंकर रूपावत, पुनाशंकर ठाकरोत, नाइस कम्प्यूटर उदयपुर निदेशक नरेश एवं निर्मल मेनारिया, प्रेमशंकर भानावत, हुक्मीचंद हीरावत, लक्ष्मीलाल मेरावत, मोहनलाल मेरावत एवं टाईगर क्लब के सदस्य रमेश सांगावत, मोहन जोशी, कालूलाल दावोत, सुरेशचंद्र मेनारिया, कमलेश कमावत, अशोक लुणावत, जमनेश लुणावत, कैलाश माली, दिनेश दावोत, सुरेश कमावत, बंशीलाल मानावत सहित गाँव के गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here