
राजसमंद, चेतना भाट। पूर्व विधायक व राष्ट्रीय अनुसूचित जाति जनजाति नई दिल्ली कार्यकारी अध्यक्ष बंशीलाल गहलोत के दो दिवसीय रतलाम प्रवास के दौरान आर्ट ऑफ लिविंग परिवार की ओर से आयोजित सम्मान समारोह में शिरकत की। उन्होंने हाट की चौकी स्थित बाबा रामदेव मंदिर पर चले रहे धर्मशाला निर्माण कार्य की जानकारी ली तथा समाज के पदाधिकारियों को धर्मशाला के छत व बाउण्ड्रीवाल के लिए 51 हजार रुपए की राशि भेंट की। इस दौरान गहलोत के साथ राष्ट्रीय अनुसूचित जाति जनजाति विकास परिषद प्रदेश सचिव राजेन्द्र गहलोत भी उपस्थित थे। विधायक गहलोत की सहयोग राशि भेंट करने पर मारू भांबी समाज सेवा समिति व समाजजनों की और स्वागत करते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया।
एडीईओ ने किया राउमावि मचिंद का आकस्मिक निरीक्षण
खमनोर। सीबीईओ कार्यालय अन्तर्गत राउमावि मचीन्द का गुरुवार को अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी माशि शिवकुमार व्यास ने राज्य सरकार एवं शिक्षा विभाग के दिशा निर्देशानुसार जिले में चल रहे स्माइल-2 कार्यक्रम का फीडबैक लिया। निरीक्षण के दौरान व्यास ने विद्यालय में संचालित स्माइल-2 संबंधित विभिन्न क्रियाकलापों, खाद्यान्न वितरण, विद्यालय अभिलेखों, मोबाईल पर ऑनलाइन शिक्षण कार्य के साथ नियमित गृहकार्य जांच आदि का औचक निरीक्षण कर शिक्षकों व कक्षाध्यापकों को दिशा निर्देश प्रदान किए। इस अवसर पर अधिकारी ने एबिएल कक्ष, कम्प्यूटर कक्ष के साथ विद्यालय परिसर की साफ-सफाई की अच्छी व्यवस्था देखकर विद्यालय प्रशासन की तारीफ की। इस दौरान शिक्षाधिकारी का प्रधानाचार्या अनिता दैया व प्रथम सहायक गोपालकृष्ण पालीवाल ने पगड़ी व उपरना पहनाकर कर स्वागत किया।