पूर्व प्रधानमंत्री की पुण्यतिथि व पूर्व गृहमंत्री पटेल की जयंती पर कांग्रेस ने अर्पित की पुष्पांजलि

0
राजसमंद। पूर्व प्रधानमंत्री की पुण्यतिथि व पूर्व गृहमंत्री पटेल की छवि पर पुष्पांजलि अर्पित करते कांग्रेसजन।

राजसमंद, चेतना भाट। जिला कांग्रेस कमेटी की ओर से जिला मुख्यालय स्थित कुमावत समाज रूणपछोर चौकी परिसर में आयरन लेडी स्व. पूर्व प्रधानमंत्री इंद्रा गांधी की पुण्यतिथि व पूर्व गृहमंत्री स्व. सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती पर जिलाध्यक्ष देवकीनंदन गुर्जर के निर्देशानुसार पूर्व जिलाध्यक्ष नारायण सिंह भाटी की अध्यक्षता में छायाचित्र पर पुष्प अर्पित कर मनाई गई। पूर्व जिलाध्यक्ष नारायणसिंह भाटी ने कहा कि देश के दोनो रत्नों के जीवन से प्रेरणा लेने का संकल्प लेना चाहिए जिन्होंने देश के लिए अपना सर्वस्व समर्पण कर दिया। इस मौके पर ब्लॉक अध्यक्ष शांतिलाल कोठारी, सुंदरलाल कुमावत, जिला महासचिव भगवतसिंह गुर्जर, सचिव कुलदीप शर्मा, नगर अध्यक्ष बहादुरसिंह चारण, महिला जिलाध्यक्ष प्रेमदेवी जाट, एससी जिलाध्यक्ष परसराम पोरवाड़ा, पूर्व युकां जिलाध्यक्ष मनीषसिंह राठौड़, हीरालाल सेन, रोहित मीणा, लेहरुलाल अहीर, कुलदीप आचार्य, भूरालाल कुमावत, कमलेश साहू सहित कई कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here