पुलिस अधिकारियों ने पुष्प चक्र किए अर्पित
राजसमंद, चेतना भाट। पुलिस शहीद दिवस पर पुलिसलाइन राजसमंद में पुलिस अधीक्ष डॉ भुवन भूषण यादव, एएसपी राजेश गुप्ता के साथ अन्य अधिकारियों ने पुष्पचक्र अर्पित कर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की। साथ ही उनके परिजनों के प्रति श्रद्धा भाव व्यक्त किए। इस दौरान वृत्त निरीक्षक श्यामसिंह के निर्देशन में पुलिस जवानों नेहवाई फायर कर पुलिस शहीदों को श्रद्धांजलि दी। इससे पूर्व एसपी ने देश में शहीद हुए पुलिस जवानों के नाम का वाचन किया। साथ ही परेड में शामिल जवानों ने शोक शस्त्रकरके सिर झुका कर दो मिनट मौन रखा। इस दौरान पुलिसबैंड ने लास्ट पोस्ट व राउज/रिवेली की धुन बजाई। फिरजवानों ने तीन तीन राउंड में फायर किए। इस अवसर परपुलिस उप अधीक्षक गोपालसिंह भाटी, नरपतसिंह, रोशनपटेल, राजनगर थाना प्रभारी प्रवीण टांक, कांकरोली थानाप्रभारी योगेंद्र व्यास सहित जिले के कई पुलिस अधिकारीएवं जवान मौजूद थे।