
राजसमंद, चेतना भाट। पंचायत राज चुनाव के तहत आगामी होने वाले चतुर्थ चरण के मतदान को लेकर चारभुजा क्षेत्र में शांति व्यवस्था को लेकर जिला पुलिस अधीक्षक भुवन भूषण यादव के निर्देशानुसार एवं एएसपी राजेश गुप्ता, कुंभलगढ़ वृत्ताधिकारी नरपतसिंह के निर्देशन में एवं चारभुजा थानाधिकारी टीना सोलंकी के नेतृत्व में पुलिस द्वारा फ्लैग मार्च निकाल कर शांति व्यवस्था बनाए रखने का संदेश दिया। चारभुजा थाने से रवाना हुआ पुलिस का फ्लैग मार्च कस्बे सहित रिंछेड़, झीलवाड़ा, सेवंत्री, खरनोटा होते हुए निकला। इस दौरान पुलिस सहायक उपनिरीक्षक प्रतापसिंह, हेडकोंस्टेबल फतहसिंह, आसूचना अधिकारी रामकरण, कोंस्टेबल भगवानराम, अशोक कुमार, पकाराम, चालक सुरेश कुमार सहित एबीसी के पुलिस जवान मौजूद थे।