पुलिस ने फिर से किया घटना स्थल का मौका मुआयना

0

गांवगुडा रोड पर पेड़ पर लटके युवक के शव का मामला
खमनोर। क्षेत्र के परावल गांव गुड़ा रोड पर शुक्रवार को शाम करीब 7 बजे बीड़े में पेड़ पर लटके मिले एक युवक के शव के मामले में पुलिस ने एक बार पुन: घटना स्थल का बारिकी से जांच कर मौका मुआयना किया। थाना अधिकारी कैलाशसिंह ने बताया कि गत शुक्रवार शाम करीब 7 बजे परावल गांव गुड़ा रोड पर राजनगर निवासी गोपाल पुत्र राजेन्द्र नंदवाना का शव कणज के पेड़ से लटका हुआ मिला। जबकि घटनास्थल से करीब 50 मीटर दूरी पर मृतक की मोटर साइकिल व उसके पास खून के निशान व खून से सनी ब्लड मिली थी। मृतक का गौमती में दुपहिया वाहन का शोरूम है। मृतक 2 दिन पूर्व घर से लापता था जिसकी परिजनों राजनगर थाने में गुमशुदगी दर्ज करवाई गई। पुलिस ने घटना को गंभीरता से लेते हुए रविवार को एक बार पुन: घटनास्थल का बारीकी से जांच कर साक्ष्य जुटाने का प्रयास किया। साथ ही पुलिस मृतक की कॉल डिटेल व अंतिम लोकेशन के आधार पर मौत के कारणों का पता लगा रही है। मामले में मृतक के परिजनों ने खमनोर थाने में रिपोर्ट दी थी। पुलिस ने मर्ग में मामला दर्ज कर जांच शुरू की।
नंदवाना समाज ने दी श्रद्धांजलि
खमनोर क्षेत्र के परावल गांव गुड़ा रोड पर राजनगर निवासी गोपाल पुत्र राजेन्द्र नंदवाना की हत्या कर शव को पेड़ लटका देने पर नंदवाना समाज की ओर से रविवार को शोकसभा का आयोजन कर पुष्पांजलि अर्पित की। वहीं युवाओं ने दो मिनट का मौन रख दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करने की प्रार्थना की। समाज जिलाध्यक्ष सतीश नंदवाना सहित समाजजनों ने आक्रोश जताते हुए दोषियों के खिलाफ सख्त कार्यवाही की मांग की। साथ ही समाजजनों ने गोपाल नंदवाना को न्याय दिलाने की चर्चा करते हुए सोमवार प्रात: 11 बजे जिला कलक्टर अरविंद कुमार पोसवाल एवं एसपी भुवन भूषण यादव को ज्ञापन सौंपे जाने का निर्णय लिया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here