पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत मतदान केन्द्रों पर होगा शिविर का आयोजन

0

राजसमंद, चेतना भाट। मुख्य निर्वाचन अधिकारी जयपुर द्वारा निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार अर्हता एक जनवरी के संदर्भ में मतदाता सूचियों के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के दौरान रविवार 29 नवम्बर एवं 6 दिसम्बर को जिले के समस्त विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों के सभी मतदान केन्द्रों पर विशेष शिविर आयोजित किए जाएंगे। शिविर के दौरान बीएलओ एवं मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों द्वारा नियुक्त बीएलए (बूथ लेवल अभिकत्र्ता) समंवय करते हुए प्रात: 9 से सायं 6 बजे तक संबंधित मतदान केन्द्रों पर उपस्थित रह कर मतदाता सूचियों में नाम जोडऩे, हटाने एवं संशोधन करने के आवेदन पत्र प्राप्त करेगें। ऑनलाईन आवेदन करने के लिये एनवीएसपी पोर्टल अथवा मोबाईल एप के माध्यम से आवेदन कर सकते है। मतदाता सूचियों के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्र के दौरान जिला निर्वाचन अधिकारी, उप जिला निर्वाचन अधिकारी, निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी (एसडीएम), सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी (तहसीलदार) एवं पर्यवेक्षक अपने-अपने क्षेत्रधिकार में भ्रमण कर विशेष अभियान की निर्धारित तिथि को बीएलओ के द्वारा की जाने वाली कार्यवाही का पर्यवेक्षण करेगें ताकि पुनरीक्षण कार्य एवं फोटोयुक्त मतदाता सूची की गुणवता सुनिश्चित की जा सके।


नाम जुड़वाने के लिए योग्य दस्तावेज

मतदाता सूची में नया नाम जुड़वान के लिए आयोजित शिविर में किसी कारणवश छुटे मतदाता अपना नाम जुड़वा सकते है। इसके लिए उन्हें अपने साथ नगर निगम या परिषद द्वारा जारी जन्म प्रमाण पत्र, 5वीं से 10वीं तक की कोई एक अंक तालिका, आधार कार्ड, भामाशाह कार्ड, पेन कार्ड, राशन कार्ड, बैंक पास बुक, पासपोर्ट, ड्राईविंग लाईसेंस, पानी एवं विद्युत बिल, मूल निवास प्रमाण पत्र, एक पासपोट कलर फोटो आदि दस्तावेजों को साथ लाना आवश्यक होगा। वहीं विवाह से जुड़े दस्तावेजों में विवाहिता के लिए उक्त सभी दस्तावेजों के साथ ही विवाह पंजीयन, निकाहनामा या शादी कार्ड, विवाहिता के पति का वोटर आईडी, पति का राशन कार्ड एवं स्वयं का पासपोर्ट साईज फोटो साथ लाना अनिवार्य होगा।

शहर में आयुर्वेदिक सूखा क्वाथ वितरण कार्यक्रम आज

राजसमंद, चेतना भाट। राज्य सरकार के निर्देशानुसार राज्य के प्रत्येक जिला मुख्यालय एवं उपखण्ड स्तर पर एक बार फिर विश्वव्यापी कोरोना महामारी के बढ़ते संक्रमण की रोकथाम के लिए विशेष जन जागरूकता अभियान के अंतर्गत जिला स्तर पर मुख्यालय पर आयुर्वेदिक सुखा काढ़ा (क्वाथ) का वितरण किया जाएगा। आयुर्वे विभाग उपनिदेशक डॉ. वीरेंद्र महात्मा ने बताया कि रविवार को सुखा क्वाथ वितरण प्राथमिक शहरी स्वास्थ्य केंद्र सिटी डिस्पेंसरी राजनगर के बाहर प्रात: 11 बजे से किया जाएगा। इसके अतिरिक्त उपखण्ड स्तर पर भी इस प्रकार का कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। आयुर्वेदिक क्वाथ वितरण के साथ-साथ आम जन को कोरोनावायरस से बचाव के लिए विभिन्न ताजा आयुर्वेदिक औषधियों के बारे में भी जानकारी दी जाएगी।

एमक पूर्वाद्ध ऑनलाइन प्रवेश प्रक्रिया तीन दिसम्बर से
राजसमंद/नाथद्वारा। आयुक्तालय कॉलेज शिक्षा राजस्थान से प्राप्त निर्देशानुसार शैक्षणिक सत्र 2020-21 के लिए राजकीय कन्या महाविद्यालय नाथद्वारा में एमए पूर्वाद्ध हिन्दी एवं संस्कृत के लिए ऑन लाईन प्रवेश प्रक्रिया आगामी तीन दिसम्बर से प्रारंभ होगी। ऑनलाईन आवेदन करने की अंतिम तिथि 17 दिसम्बर निर्धारित की गई है। इच्छुक छात्राएं अंतिम तिथि से पूर्व अपना आवेदन ई-मित्र के माध्यम से कर सकती है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here