
राजसमंद, चेतना भाट। समीपवर्ती कुंवारिया कस्बे के विभिन्न हिन्दु संगठनो के कार्यकर्ता, हिन्दू सनातन धर्म प्रेमियों एंव भाजपा के सदस्यों ने सामुहिक रूप से वर्तमान में प्रदेश मे बढ़ते अपराधों के खिलाफ कस्बे के बस स्टेण्ड पर विरोध प्रदर्शन व नारेबाजी करते हुए प्रदेश के मुख्यमंत्री का पुतला फुंका। कार्यकर्ताओं ने बताया कि प्रदेश में अराजक माहोल बना हुआ है, महिलाएं, बच्चे, दलित, व्यापारी कोई सुरक्षित नहीं है। जंगलराज हो गया है। जोधपुर में बेटी हर्षा वैष्णव का बलात्कार व हत्या की घटना तथा करोली में पुजारी को जिंदा जला दिया गया परन्तु अपराधियों के खिलाफ कोई भी कडाई से कार्यवाही नहीं हो पारही है। वर्तमान में अराजक माहोल में कांग्रेस सरकार राजस्थान में अपराधियों की मसीहा बनी हुई है। कार्यकर्ताओं ने पुजारी को जिंदा जलाने के आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही करने व प्रदेश में अपराधो पर अंकुश लगाने की मांग की गई। कार्यकर्ताओं ने बस स्टैण्ड पर नारेबाजी करने ते हुए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का पुतला दहन किया। इस अवसर पर भाजपा के प्रवीण पीपाडा, रामेश्वर साहु, मुकेश शर्मा, गोवर्धनदास, नरेशदास, मांगीलाल सेन, शेषमल प्रजापत, बाबुदास, गिरिराज काबरा, लक्ष्मण बंजारा, सतीष वैष्णव, श्यामदास वैष्णव, योगेश चपलोत, कमलेश पुरी गोस्वामी आदि उपस्थित थे।