पीएम सुरक्षा बीमा योजना व जीवन ज्योति बीमा योजना की जानकारी

0
राजसमंद। राजीविका परियोजना के तहत धानीन क्लस्टर में आयोजित शिविर में महिलाओं को उनके अधिकारों के प्रति कानून की जानकारी प्रदान करती थानाधिकारी टीना सोलंकी।

राजसमंद, चेतना भाट। तुलसी राजीविका महिला सर्वांगीण विकास परिषद के धानीन क्लस्टर में ग्रामीण विकास और पंचायती राज विभाग द्वारा संचालित राजीविका परियोजना के तहत ब्लॉक कुंभलगढ़ के धानीन क्लस्टर में बने स्वयं सहायता समूहों की सुखार पंचायत के अंतर्गत महिलाओं के पीएम सुरक्षा बीमा योजना व जीवन ज्योति बीमा योजना के आवेदन को लेकर सोमवार को शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें 187 महिलाओ ने बीमा के आवेदन किया। जो आरएमजीबी ओर एसबीआई बैंक के बीसी एजेंट के द्वारा बीमा किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि थानाधिकारी टीना सोलंकी थी सोलंकी ने महिलाओं को कोविड-19 व महिलाओं के अधिकारों के साथ उन पर हो रहे अत्याचारों पर प्रति जागरूक किया। इस अवसर पर ब्लॉक परियोजना प्रबंधन इकाई कुंभलगढ़ से बीटीसी एफआई रामस्वरूप जांगिड़, कलस्टर मैनेजर रेखा रेबारी, कलस्टर कोर्डिनेटर, बैंक मित्रा, डीईएस, ग्राम विकास अधिकारी मनोहरसिंह मीणा, सरपंच बब्बरसिंह आदि उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here