राजसमंद, चेतना भाट। द। जिला कलेक्टर अरविंद कुमार पोसवाल ने जिले के सभी तहसीलदारों को पीएम किसान सम्मान निधि योजना के व्यापक प्रचार-प्रसार कर समस्त पात्र कृषकों को लाभांवित करने के लिए कहा हैं। उन्होंने प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना जो कि भारत सरकार द्वारा प्रतिपादित, वित्तपोषित एवं स्वैच्छिक योजना है। इसके अंतर्गत 6 हजार रुपए प्रतिवर्ष 3 समान किस्तों में पात्र कृषकों को दये है। जिसके चयन के लिए राज्य में त्रिस्तरीय सत्यापन व्यवस्था स्थापित की गई है। जिला कलेक्टर ने पात्र किसानों को लाभांवित कराने के उद्देश्य से योजना का व्यापक प्रचार-प्रसार करने के लिए निर्देश दिए हैं।
पोस्टर एवं स्लोगन प्रतियोगिता आज
मतदाताओं को जागरूक करने व विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम 2021 के तहत निर्वाचन विभाग द्वारा गुरुवार को पोस्टर व स्लोगन प्रतियोगिता का आयोजन गायत्री शक्तिपीठ में प्रात: 11 बजे किया जाएगा। स्वीप प्रभारी रामप्रकाश शर्मा ने बताया कि प्रतियोगिता सामथ्र्य लोकतंत्र का (पावर ऑफ डेमोक्रसी) पर एवं स्लोग्न प्रतियोगिता का आयोजन जागरुक मतदाता, सशक्त लोकतंत्र तथा सशक्त मतदाता, सशक्त लोकतंत्र में से किसी एक विषय पर प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि प्रतियोगिता में विजेताओं को जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा पुरस्कृत किया जाएगा।