पार्टी प्रत्याशियों के समर्थन में जुटे प्रतिनिधि

0

देर रात्रि तक आसभा कर की अपील
राजसमंद, चेतना भाट। भाजपा व कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने आगामी पंचायत चुनाव में पार्टी प्रत्याशी को जिताने के लिए कमर कसी ली है। भाजपा की ओर से जिला परिषद वार्ड नंबर 4 प्रत्याशी कैलाशी देवी एवं पंचायत समिति प्रत्याशी धर्मचंद गुर्जर, गणपतसिंह सोलंकी के समर्थन में धानीन, खरनोटा, लाम्बोड़़ी, जनावद आदि गांवों का दौरा कर पार्टी के पक्ष में मतदान करने की अपील की। देर रात्रि को जनावद गांव में आयोजित सभा में भाजपा जिला प्रतिनिधि ललित चोरडिय़ा, पूर्वा मंडल अध्यक्ष भोपालसिंह सोलंकी, पंसस किशन पंचोली, पार्टी प्रत्याशी धर्मचंद गुर्जर, पूर्व पंसस देवीलाल टांक, रतनलाल गुर्जर, उदाबा गुर्जर आदि ने पार्टी प्रत्याशियों को जिताने की अपील की। इसी तरह खरनोटा में आयोजित बैठक में भाजपा प्रत्याशी गणपतसिंह सोलंकी, मंडल उपाध्यक्ष सोहनलाल गुर्जर आदि ने ग्रामीणों से पार्टी प्रत्याशी को जिताने की अपील की।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here