पात्र दिव्यांगों को भेंट की ट्राई साइकिल एवं अनुदान

0

अंतरराष्ट्रीय दिव्यांगजन दिवस पर राज्य स्तरीय कार्यक्रम आयोजित
राजसमंद, चेतना भाट। अन्तर्राष्ट्रीय दिव्यांगजन दिवस के अवसर पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के सानिध्य में वर्चुअल रूप से राज्य स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें राजस्थान के विभिन्न जिलों से चयनित विशेषयोग्यजन व्यक्तियों एवं संस्थाओं को जिला कलक्टर अरविन्द कुमार पोसवाल द्वारा प्रशस्ति पत्र एवं प्रतीक चिन्ह के साथ नकद पुरस्कार से सम्मानित किया गया। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग उपनिदेशक गिरीश भटनागर ने बताया कि कार्यक्रम में जिले से किशोरसिंह को विशिष्ठ खेल उपलब्धियों के लिए राज्य स्तर से चयनित कर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के ऑनलाईन सानिध्य में जिला कलक्टर द्वारा प्रशस्ति पत्र एवं प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया एवं 10 हजार रुपए किशोरसिंह के बैंक खाते में सीधे हस्तांतरित किए गए। उन्होंने बताया कि सरकार के निर्देशानुसार कोविड-19 के तहत संक्षिप्त कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें दिव्यांग कल्याण योजनाओं की स्वीकृतियां जारी की गई एवं प्रतीक स्वरूप मौके पर जिला कलक्टर द्वारा दो ट्राईसाइकल, विशेषयोग्यजन स्वरोजगार योजना के तहत 50 हजार रुपए अनुदान स्वीकृति, विशेष योग्यजन विवाह सहायता के लिए 50 हजार रुपए स्वीकृति एवं पालनहार व पेंशन योजना के लाभार्थियों को स्वीकृति प्रदान की गई एवं उपरणा ओढ़ा कर सम्मानित किया गया। इस दौरान श्रीद्वारकेश अक्षम सेवा संस्थान के राकेश परियानी का भी उपरणा ओढ़ा कर सम्मान किया गया। जिला कलक्टर द्वारा निर्देश दिए गए कि जिले में पात्र दिव्यांगजनों को विभिन्न योजनाओं से जोडक़र लाभांवित किया जाए एवं विशिष्ठ प्रतिभा वाले दिव्यांगजनों को प्रोत्साहित करने के लिए विशेष प्रयास किए गए। इस अवसर पर विभाग के शंकरलाल ननोमा, लक्ष्मीनारायण सैनी, संदीप शर्मा, संजय, अनिल एवं फरियाद मोहम्मद ने उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here