पाउडर के बैग से भरा ट्रेलर अनियंत्रित हो पलटा

0
राजसमंद। कुंवारिया वीर तेजाजी चौराहे के पास अनियंत्रित होकर पलटा मार्बल पाउडर बैग से भरा ट्रेलर।

कुंवारिया। थाना क्षेत्र के नेशनल हाईवे पर वीर तेजाजी चौराहे के पास में सुबह एक ट्रेलर पलटा टोल पेट्रोलिंग अधिकारी रामचंद्र सुवालका ने बताया कि यह ट्रेलर राजसमंद से मार्बल के पाउडर के बैग लेकर कोटा जा रहा था। तभी कुंवारिया नेशनल हाईवे पर वीर तेजाजी चौराहे के पास में अनबैलेंस होकर पलट गया। ट्रेलर में भरे पाउडर के बैग सभी हाईवे पर खाली हो गए। सूचना पर टोल कर्मी रामचंद्र सुहालका पेट्रोलिंग अधिकारी और टोल एंबुलेंस मौके पर पहुंची तथा चालक व परिचालक को टे्रलर से बाहर निकाला। दोनों मामूली चोट आई जिनको प्राथमिक उपचार के लिए कुंवारिया अस्पताल ले जाया गया। जहां पर उनका प्राथमिक उपचार किया। सूचना के बाद मौके पर पहुंची कुंवारियां पुलिस ने क्रेन की मदद से ट्रेलर को साइड में किया और यातायात बहाल कराया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here