
राजसमंद, चेतना भाट। परिवहन एवं सैनिक कल्याण मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने जिला परिषद में महात्मा गांधी राष्ट्रीय रोजगार गारंटी अधिनियम के तहत पूरा काम पूरा दाम विशेष अभियान के जागरूकता रथ, पीएम आवास एवं नशा मुक्ति के रथ को हरी झंडी दिखाई व परिवहन विभाग द्वारा हेलमेट भी वितरित किए। बैठक में जिला कलक्टर अरविन्द कुमार पोसवाल ने मंत्री खाचरियावास व प्रभारी सचिव को जिले के बारे में विस्तार से जानकारी दी। इसके साथ ही जिला परिषद की मुख्य कार्यकारी अधिकारी निमिषा गुप्ता ने जिला परिषद के विभागिय कार्यों व योजनाओं की प्रगति के बारे में विस्तार से जानकारी दी। इस अवसर पर भीम विधायक सुदर्शनसिंह रावत, प्रभारी सचिव अपर्णा अरोड़ा व मनरेगा की मंजू राजपाल, एसपी भुवन भुषण यादव, एडीएम राकेश कुमार, सीईओ निमिषा गुप्ता, एसडीएम सुशील कुमार, एएसपी राजेश गुप्ता, आयुक्त जनार्दन शर्मा, सीएमएचओ डॉ. प्रकाशचन्द्र शर्मा, रसद अधिकारी संदीप माथुर, श्रम अधिकारी प्रदीप कुमार, जिला परिवहन अधिकरी अनिल पण्डिया, समाज कल्याण विभाग के उपनिदेशक गिरीश भट्नागर, महिला बाल विकास उपनिदेश शांता मेघवाल, अल्पसंख्यक अधिकारी गोपाल जीनगर, सांख्यिकी अधिकारी रामसिंह मीणा, सूचना प्रौद्योगिकी के उपनिदेशक हिम्मतमल कीर, कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष सुन्दरलाल कुमावत, नगर अध्यक्ष बहादुरसिंह चारण सहित सभी सम्बधित विभागों के अधिकारी व जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।
परिवहन मंत्री ने विभिन्न रथों को दिखाई हरी झंडी
राजसमंद, चेतना भाट। नगर परिषद राजसमन्द द्वारा वैश्वीक महामारी कोरोना संक्रमण के प्रति आम नागरिकों को जागरूक करने के उद्देश्य से राज्य सरकार द्वारा चलाए जा रहे जन जागरूकता अभियान अन्तर्गत शहर के लोकल परिवहन करने वाले ऑटो चालकों को जागरूक किया गया। आयुक्त जनार्दन शर्मा ने बताया कि ऑटो चालको को नो मास्क नो एंट्री के स्टिकर वितरित कर बिना मास्क ऑटो में सवारी नहीं बिठाने के निर्देश दिए गए तथा मास्क वितरित किए गए। जागरूकता अभियान के दौरान दीन दयाल अंत्योदय योजना राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन प्रबंधक सुनील यादव एवं अशोक त्रिपाठी उपस्थित थे।