खमनोर। क्षेत्र के कराई के उपला भीलवाड़ा में गत शनिवार देर रात को पत्नी के चरित्र पर शंका को लेकर पत्नी के सिर में लठ से वार कर हत्या कर देने के मामले में पुलिस ने सोमवार देर रात आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है। पत्नी के हत्या के आरोपी दुर्गा उर्फ दुर्गेश गमेती को पुलिस ने सोमवार देर रात मचिंद बस स्टेण्ड से गिरफ्तार कर थाने ले आई। जहां पर पूछताछ के दौरान आरोपी ने लठ से वार कर पत्नी की हत्या करना स्वीकार किया। थानाधिकारी कैलाशसिंह ने बताया कि गत शनिवार देर रात को आरोपी और उसकी पत्नी सविता के बीच चरित्र पर शक करने को लेकर कहासुनी हो गई। इसी बीच आरोपी ने आवेश में आकर सविता पर लठ से हमला कर दिया। हमले से सविता के सिर में गंभीर चोट लगने से अत्यधिक रक्त स्त्राव होने के कारण मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार की गई पूछताछ में आरोपी ने अपनी पत्नी के चरित्र को लेकर शंका पर शनिवार को कहासुनी के बाद आवेश में आकर लठ से वार कर हत्या करना स्वीकार किया है। पुलिस द्वारा आगे की कार्यवाही की जा रही है।