पंचायत सहायकों कों दीपावली से पूर्व मिलेगा स्थायीकरण का तोहफा

0

राजसमन्द, चेतना भाट। राजस्थान विद्यार्थी मित्र पंचायत सहायक संघ जिला शाखा राजसमंद की ब्लॉक स्तरीय बैठक बुधवार को जिलाध्यक्ष राकेश पालीवाल की अध्यक्षता में आयोजित हुई। बैठक में ब्लॉक अध्यक्ष सत्यनारायण लौहार ने बताया कि सरकार द्वारा संविदाकर्मियों के नियमितिकरण की प्रक्रिया दीपावली पूर्व करने एवं स्थायीकरण करने के लिए सरकार द्वारा किए जा रहे प्रयासों की सराहना की गई। कन्हैयालाल जाट ने कहा कि सरकार द्वारा जो संविदााकर्मियों के लिए कमेटी बनाई गई है उस कमेटी ने अपने कार्य को पूर्ण कर लिया है एवं रिपोर्ट सरकार को सौंप दी है। मुख्यमंत्री दीपावली से पूर्व हम पंचायत सहायकों को स्थायीकरण का तोहफा सरकार द्वारा दिया जायेगा, यह संगठन की पूर्ण अपेक्षा है। बैठक में सुरेश जाट, जगन्नाथ पूर्बिया, रविन्द्रसिंह, विनोद कुमार खटीक, नारायणलाल, धर्मेन्द्र सियाल, निम्रल पालीवाल, मनीष कुमार, लियाकत हुसैन, शंभुसिंह सहित सदस्य मौजुद थे। बैठक के पश्चात विद्यार्थी मित्र पंचायत सहायक संघ के पदाधिकारियों ने एसडीएम सुशील कुमार को मांग पत्र सौंपा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here