राजसमंद, चेतना भाट। जिला निर्वाचन अधिकारी अरविंद कुमार पोसवाल ने एक आदेश जारी कर निर्वाचन कार्य के लिए लगाए गए वरिष्ठ अध्यापक राउप्रावि रघुनाथपुरा तहसील देवगढ़ धर्मचंद चंदेल को मतदान अधिकारी पर नियुक्त किया गया था। जिसे 12 नवंबर को बजे पॉलिटेक्निक महाविद्यालय राजसमंद में प्रथम परीक्षण के लिए उपस्थित होने के निर्देश प्रदान किए गए थे। परंतु प्रशिक्षण में भी अनुपस्थित रहे एवं चुनाव जैसे महत्वपूर्ण कार्य में अपने कर्तव्यों के प्रति लापरवाही व उदासीनता बरतने व आदेशों की अवहेलना के कारण उन्हें लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 की धारा 28 क के तहत प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए वरिष्ठ अध्यापक धर्मचंद चंदेल को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया है एवं इस अवधि में उनका मुख्यालय कार्यालय संयुक्त निदेशक स्कूल शिक्षा उदयपुर में रखा गया है।