
राजसमंद, चेतना भाट। चारभुजा तहसील क्षेत्र के कांग्रेसी कार्यकर्ताओं की बैठक गुरुवार को रोकडिया हनुमान स्थल पर पूर्व जिला प्रमुख मदनलाल गुर्जर की अध्यक्षता में आयोजित हुई। चारभुजा क्षेत्र के अंतर्गत 8 वार्डों के लिए प्रत्याशियों का चयन करने के लिए कार्यकर्ताओं से विचार व सुझाव लिए गए। वार्ड 14 के लिए तीन नामों पर चर्चा के बाद ललित गुर्जर के नाम को प्रस्तावित कर पूर्व विधायक गणेश सिंह परमार को भेजा गया। चारभुजा व साथिया पंचायत के कार्यकर्ताओं ने क्षेत्र की समस्याओं पर भी चर्चा की। बैठक में वरिष्ठ कार्यकर्ता लक्ष्मण चौहान, अंजू गुर्जर, केतन मादरेचा, सज्जन सिंह सोलंकी, पूर्व सरपंच धर्मचंद गुर्जर, रूपलाल गुर्जर, नरेश टेलर ने आदि ने विचार रखें।