पंचायतीराज चुनाव में कांग्रेस के कुशासन को बर्दाश्त नहीं करेगी जनता : जोशी

0
राजसमंद। पंचायत राज चुनाव को लेकर भाजपा जिला कार्यालय में आयोजित अल्पसंख्यक मोर्चा की बैठक में उपस्थित कार्यकर्ता व पदाधिकारी।

राजसमंद, चेतना भाट। कांग्रेस सरकार द्वारा पूर्ववर्ती भाजपा सरकार की जनकल्याणकारी योजनाएं और केंद्र की योजनाओं से जिस प्रकार से राजस्थान व जिले की जनता को वंचित रखा जा रहा है, उन मुद्दों को लेकर के पार्टी व अल्पसंख्यक मोर्चा के सभी नेता, पदाधिकारी और कार्यकर्ता जनता के बीच जाएंगे और यह बताएंगे कि किस प्रकार से जो जनहितेषी योजनाएं थी, उन योजनाओं को कांग्रेस सरकार ने बंद करने का काम किया है। भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा पंचायत समिति स्तर तक विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से गांव-गांव और ढाणी-ढाणी पहुंचेगी और कांग्रेस के वादाखिलाफी की जानकारी जनता को देगी। यह विचार जिला महामंत्री सुनील जोशी ने पंचायत राज चुनाव को लेकर भाजपा जिला कार्यालय में आयोजित अल्पसंख्यक मोर्चा की बैठक को सम्बोधित करते हुए व्यक्त किए। मीडिया प्रवक्ता अरविंद सिंह भाटी ने बताया कि अल्पसंख्यक मोर्चा जिला महामंत्री मोहम्मद असलम ने उपस्थित कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि कांग्रेस ने चुनाव में जनता से वादा किया था कि बिजली की दरों में बढ़ोतरी नहीं करेगी। लेकिन ऐसा करके अब अपनी बात से मुकर रही है। उन्होंने कहा कि पंचायती राज चुनाव में जनता कांग्रेस को सबक सिखाएगी। इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष हाजी मुबारिक मंसूरी, नाथद्वारा हारून डायर, कुरज शौकत खान सिंधी, केलवाड़ा मुनव्वर बैग, हज कमेटी सदस्य शौकीन सिंधी, मोहम्मद सलीम हिसामुद्दीन कुरैशी, सलीम रंगरेज सहित अल्पसंख्यक मोर्चा के पदाधिकारी, वफ्त बोर्ड के पदाधिकारी उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here